लखनऊ: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह विधायक की गाड़ी में बैठकर विधानसभा पहुंचे. ब्राह्मणों के कथित उत्पीड़न को लेकर संजय सिंह मुद्दा उठाने में लगे हैं. संजय सिंह सदन के बाहर विधायकों से मुलाकात की. संजय सिंह को सुरक्षाकर्मी भी पहचान नहीं पाए. विधानसभा में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह लगातार उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ पर हमला बोल रहे हैं. वह कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं.