लखनऊ: देश भर में महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे गैंगरेप, हत्या और प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था के खिलाफ मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने विशाल विरोध प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि पार्टी के हजारों कार्यकर्ता बर्लिंगटन चौराहे पर स्थित पार्टी कार्यालय से चलकर जीपीओ हजरतगंज तक पैदल मार्च करते हुए योगी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करें.
आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल
- आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्नाव, कानपुर, सहित प्रदेश के कई जनपदों में महिलाओ और बच्चियों के साथ हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं.
- वह अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.
- मौजूदा प्रदेश सरकार में पुलिस चौकी और थाने भी महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गए हैं.
- प्रदेश में जंगलराज चरम पर है.
- महिलाओं के साथ हो रही दरिन्दगी के खिलाफ प्रदेश की जनता में बेहद आक्रोश है.
- प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने की बात कहते रहते हैं.
- सपा नेता का कहना है कि वास्तविकता में कानून का डर अपराधियों पर नहीं है.
- महिलाओं की असुरक्षा और ध्वस्त कानून व्यवस्था पर आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी.
- 17 दिसंबर को योगी सरकार के खिलाफ पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोलकर विरोध प्रदर्शन किया.
- इसके बाद पार्टी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी.
इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव का एलान, आज विधान भवन के सामने धरना देंगे सपा विधायक