लखनऊ: योगी सरकार (Yogi Government) के बहुचर्चित 'जल जीवन मिशन' घोटाले (jal jeevan mission scam) का मटका बुधवार को जिला मुख्यालयों पर फूटेगा. आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) इस महा घोटाले के खिलाफ 25 अगस्त को 'मटका फोड़' कर विरोध-प्रदर्शन करेगी. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आम जनता को जल जीवन मिशन घोटाले की जानकारी देंगे.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन में हुए घोटाले के खिलाफ आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कल यानी 25 अगस्त को मटका फोड़ कर विरोध-प्रदर्शन करेगी. साथ ही राजधानी में स्वास्थ्य भवन और बेगम हजरत महल पार्क के पास पदाधिकारी और कार्यकर्ता विरोध दर्ज कराएंगे. आप प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेसवार्ता करके जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह को घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ 24 अगस्त तक कार्रवाई करने का समय दिया था. इसके साथ ही सांसद संजय सिंह ने प्रकरण की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath), लोकायुक्त सहित सीबीआई के निदेशक से भी कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें-National Monetisation Pipeline पर बरसे राहुल, कहा- सरकार ने 70 साल में बनी देश की पूंजी बेच दी
जलशक्ति मंत्री ने घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है. इसलिए पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मटका फोड़ कर पानी घोटाले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवाज बुलंद करेंगे. इसके बाद भी जलशक्ति मंत्री करोड़ों के घोटाले के खिलाफ जांच नहीं बैठाते हैं तो इस घोटाले के खिलाफ न्यायालय भी जाएंगे.
आपको बता दें कि एक सप्ताह पूर्व सांसद संजय सिंह ने कहा था कि मैंने पिछले दिनों जल जीवन मिशन योजना में महाघोटाले का खुलासा किया था. इस खुलासे के बाद जिस तरह से योगी आदित्यनाथ के मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह बौखलाए, उससे साबित होता है कि सरकार जल जीवन मिशन योजना में हुए घोटाले के खुलासे से वह परेशान हैं. घोटाले का खुलासा करने के बाद मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह से लेकर इनके प्रमुख सचिव, रश्मि मेटैलिक कंपनी ने मुझे नोटिस भेजा. इतना ही नहीं एक विधायक से मेरे ऊपर FIR भी करा दी. इससे साफ है कि सरकार जल जीवन मिशन में हुए घोटाले के खुलासे से बौखलाई है. संजय ने आशंका जताई थी कि जिस तरह से NRHM घोटाले में हत्याएं हुई थीं, उसी तरह की घटनाओं की दोबारा पुनरावृति हो सकती है.