ETV Bharat / state

महंगाई को लेकर पूरे यूपी में आंदोलन करेगी आम आदमी पार्टी

author img

By

Published : Feb 13, 2021, 4:19 AM IST

आम आदमी पार्टी पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि "सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो चुकी है."

Aam Aadmi Party
आम आदमी पार्टी

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने शुक्रवार को कहा कि "पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. पार्टी इसके खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाएगी. पिछले 12 दिनों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में 4 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी आम आदमी की जेब पर डाका है. सत्ता में आने से पहले सिलिंडर, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जरा सी बढ़ोतरी पर सड़क पर आकर जो सड़क पर बैठ जाते थे, वो आज दूसरों को आंदोलनजीवी बता रहे हैं."

आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है आम आदमी

सभाजीत सिंह ने कहा कि "वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लोगों के रोजगार छूट गए. आम आदमी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है. सरकार उसे राहत देने की जगह डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी करके उसकी परेशानियां बढ़ाने का काम कर रही है. हाल ही में रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में 25 रुपये की वृद्धि हुई है. यह सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो चुकी है."

कई लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि "महंगाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा जैसे विषयों को लेकर यूपी के लोग अब प्रदेश के विकास के लिए यहां विकास का दिल्ली मॉडल लाने का मन बना चुके हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जब से यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है, तब से प्रदेश में बदलाव लाने की चाहत रखने वाले साथी तेजी से पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं"

प्रदेश अध्यक्ष ने अखिल भारतीय खटीक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश राजौरा निवासी अलीगढ़, मोहम्मद रिजवान निवासी अमरोहा विधानसभा प्रत्याशी पीस पार्टी, लखनऊ हाईकोर्ट के अधिवक्ता प्रखर श्रीवास्तव, संतोष मोदी, आनंद कौशल, रितेश प्रताप, रामकमल निगम, फईम, नूर आलम, समीर, सलीम राशिद अली, राजेश, शमशाद, अहमद साबिर अली सहित कई लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने शुक्रवार को कहा कि "पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. पार्टी इसके खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाएगी. पिछले 12 दिनों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में 4 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी आम आदमी की जेब पर डाका है. सत्ता में आने से पहले सिलिंडर, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जरा सी बढ़ोतरी पर सड़क पर आकर जो सड़क पर बैठ जाते थे, वो आज दूसरों को आंदोलनजीवी बता रहे हैं."

आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है आम आदमी

सभाजीत सिंह ने कहा कि "वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लोगों के रोजगार छूट गए. आम आदमी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है. सरकार उसे राहत देने की जगह डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी करके उसकी परेशानियां बढ़ाने का काम कर रही है. हाल ही में रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में 25 रुपये की वृद्धि हुई है. यह सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो चुकी है."

कई लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि "महंगाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा जैसे विषयों को लेकर यूपी के लोग अब प्रदेश के विकास के लिए यहां विकास का दिल्ली मॉडल लाने का मन बना चुके हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जब से यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है, तब से प्रदेश में बदलाव लाने की चाहत रखने वाले साथी तेजी से पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं"

प्रदेश अध्यक्ष ने अखिल भारतीय खटीक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश राजौरा निवासी अलीगढ़, मोहम्मद रिजवान निवासी अमरोहा विधानसभा प्रत्याशी पीस पार्टी, लखनऊ हाईकोर्ट के अधिवक्ता प्रखर श्रीवास्तव, संतोष मोदी, आनंद कौशल, रितेश प्रताप, रामकमल निगम, फईम, नूर आलम, समीर, सलीम राशिद अली, राजेश, शमशाद, अहमद साबिर अली सहित कई लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.