लखनऊ: लॉकडाउन के बाद डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से सभी विपक्षी पार्टियों में खासी नाराजगी है. गुरुवार को कांग्रेस ने डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ तांगा चलाकर प्रदर्शन किया था. वहीं शुक्रवार को आम आदमी पार्टी भी प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू करने जा रही है.
प्रदेश अध्यक्ष ने बोला हमला
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि कोरोना काल में पहले ही आम आदमी का रोजगार खत्म हो चुका है, नौकरियां भी चली गई हैं. ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार लगातार डीजल पेट्रोल के दामों में हर दिन वृद्धि कर रही है. इससे आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ रही है.
पेट्रोल से अधिक हुए डीज़ल के दाम
सभाजीत सिंह ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण इतिहास में पहली बार डीजल के दाम पेट्रोल से अधिक हुए हैं, यह बहुत ही निंदनीय और चिंतनीय विषय है. शुक्रवार 26 जून को आम आदमी पार्टी की प्रदेश की सभी जिला इकाइयां डीजल और पेट्रोल के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगी. लखनऊ में दोपहर 12:30 बजे हाईकोर्ट चौराहे के निकट स्वास्थ्य भवन कैसरबाग पर पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी.
कांग्रेस ने भी किया था विरोध-प्रदर्शन
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस पार्टी ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में जीपीओ पार्क के सामने प्रदर्शन किया था. सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तांगा खींचकर विरोध जताया था. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार आम आदमी के हित में कोई काम नहीं कर रही है. आजादी के बाद यह पहली बार हुआ है कि डीजल के दाम पेट्रोल से अधिक हुए हैं.