लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी की ओर से यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में 40% महिलाओं को हिस्सादारी देने की घोषणा के बाद सभी राजनितक दलों के सामने नई चुनौती सामने खड़ी हो गई है. आधी आबादी के दम पर चुनावी मैदान में दम भर रही कांग्रेस ने दूसरे राजनीतिक दलों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) का दावा है वह पहले से आधी आबादी को वरीयता दे रही है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को चुनाव नजदीक आने पर ही महिलाओं की याद आ रही है. आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 में महिला चेहरों को भी वरीयता दी जाएगी.
बता दें कि आम आदमी पार्टी की तरफ से बीते दिनों दो चरणों में करीब 170 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों के नामों की घोषणा की गई थी. पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी स्पष्ट किया है कि यही संभावित विधानसभा प्रत्याशी भी हैं. पार्टी की तरफ से घोषित की गई इस सूची में महिला विधानसभा सीट प्रभारियों/प्रत्याशियों की मौजूदगी 10 से 12% के आसपास है. ऐसे में अब आने वाले चुनावों के मद्देनजर यहां अन्य सीटों पर महिला चेहरों की मौजूदगी को बढ़ाने पर मंथन होने लगा है.
आप की संभावित सूची में सिर्फ 14 महिला उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा के साथ 170 विधानसभा प्रभारी/संभावित प्रत्याशी की सूची जारी की है. पहली सूची में 100 लोगों के नाम शामिल हैं, इनमें 10 से 11 नाम महिलाओं के हैं. जिनमें सीतापुर महोली से दीप्ति वर्मा, प्रयागराज पश्चिम किस सीट पर सुष्मिता राघव, कुशीनगर हाता में मोनिका सिंह, गाजियाबाद के साहिबाबाद विधानसभा सीट से छवि यादव, गौतम बुध नगर के जेवर से पूनम सिंह, अलीगढ़ सदर से मोनिका थापर, औरैया की दिवियापुर सीट से अंकिता यादव, बरेली के कैंट क्षेत्र से शिवरी चौधरी, इटावा जसवंत नगर से अनीता यादव जैसे नाम पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
वहीं, दूसरी 70 प्रत्याशियों की सूची में बरेली नवाबगंज सीट पर सुनीता गंगवार और वाराणसी रोहनिया सीट से पल्लवी वर्मा आम आदमी पार्टी का चेहरा हैं. इन चंद सीटों को छोड़ दिया जाए तो अन्य 85% से ज्यादा सीटों पर पुरुष चेहरों की ही दावेदारी है. प्रियंका गांधी की घोषणा के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर लगातार दबाव बढ़ रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में घोषित होने वाली सूचियों में महिला चेहरों को ज्यादा से ज्यादा जगह दी जा सकती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
चुनाव आते ही कांग्रेस को आई महिलाओं की यादः नीलम यादव
आप की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नीलम यादव का कहना है कि उनकी पार्टी में पहले से ही महिलाओं को वरीयता मिल रही है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब उन्होंने महिलाओं के बारे में नहीं सोचा. अब जब चुनाव आया है तो महिलाओं की याद आ रही है. नीलम यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने न केवल वादा किया बल्कि उसे दिल्ली में करके भी दिखाया है. पार्टी में पहले ही महिलाओं को वरीयता में दी जा रही है. अभी तक 170 विधानसभा प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है. इनमें कई महिला चेहरे शामिल हैं. आने वाली सूचियों में भी महिलाओं को वरीयता मिलेगी.