ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022: शिक्षा मित्रों के साथ मुख्यमंत्री करते रहे बंधुआ मजदूरों जैसा व्यवहारः सभाजीत सिंह

राजधानी लखनऊ में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षा मित्रों को इस तरह दुत्कारते रहे जैसे वे उनके बंधुआ मजदूर हों. अब जब चुनाव नजदीक है तो मुख्यमंत्री उन्हें मानदेय बढ़ाने का लॉलीपॉप पकड़ा रहे हैं.

UP Assembly Election 2022
UP Assembly Election 2022
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 7:49 PM IST

लखनऊ : (UP Assembly Election 2022) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर अब और बढ़ता जा रहा है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने मंगलवार को एक बार फिर से योगी सरकार को आड़े हाथों लिया. शिक्षा मित्रों के मुद्दे को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. आप नेता सभाजीत सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षामित्रों को इस तरह दुत्कारते रहे जैसे वे उनके बंधुआ मजदूर हों. अब जब चुनाव नजदीक है तो मुख्यमंत्री उन्हें मानदेय बढ़ाने का लॉलीपॉप पकड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षामित्र भाजपा के घोषणा पत्र में किए गए झूठे वादे को भूले नहीं हैं.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षा मित्र अब योगी सरकार के झांसे में नहीं आने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में शिक्षा मित्रों की समस्याओं को हल करने का वादा किया था. लेकिन सत्ता में आने के बाद वो सारे वादों को भूल गई. जब शिक्षा मित्रों ने अपने हक की मांग की, तो उनके पर लाठियां बरसाई गईं. झूठे मुकदमे दर्ज किए गए. उनका एक रुपए भी मानदेय नहीं बढ़ाया गया. यही नहीं, उनके वेतन को घटाकर मानदेय मात्र ₹10000 कर दिया गया. यह स्थिति योगी सरकार के तानाशाह पूर्ण रवैया को दर्शाती है.

आप नेता सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में झूठी और फरेबी सरकार काम कर रही है. सरकार ने सभी वर्गों को धोखा दिया है. आगे उन्होंने कहा कि अब चुनाव नजदीक आ रहा है, इसलिए फिर से अब बीजेपी उन्हें धोखा देना चाहती है. लेकिन अब शिक्षामित्र योगी सरकार के झांसे में आने वाले नहीं हैं. चुनाव में उन्हें इसके लिए सबक सिखाएंगे.

इसे भी पढे़ं- दहेज न मिलने पर बने हैवान, बहू को जिंदा जलाने से पहले मुंह में डाला तेजाब


आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी सत्ता में आई, तो शिक्षामित्रों की सारी मांगों को पूरा कर उनकी समस्याओं को हल किया जाएगा. आम आदमी पार्टी उनके मुद्दे लगातार उठाती रही है. उन्होंने कहा कि अभी भी आम आदमी पार्टी शिक्षा मित्रों और उनके परिवार को दिए गए वादे के प्रति वचनबद्ध है.

लखनऊ : (UP Assembly Election 2022) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर अब और बढ़ता जा रहा है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने मंगलवार को एक बार फिर से योगी सरकार को आड़े हाथों लिया. शिक्षा मित्रों के मुद्दे को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. आप नेता सभाजीत सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षामित्रों को इस तरह दुत्कारते रहे जैसे वे उनके बंधुआ मजदूर हों. अब जब चुनाव नजदीक है तो मुख्यमंत्री उन्हें मानदेय बढ़ाने का लॉलीपॉप पकड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षामित्र भाजपा के घोषणा पत्र में किए गए झूठे वादे को भूले नहीं हैं.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षा मित्र अब योगी सरकार के झांसे में नहीं आने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में शिक्षा मित्रों की समस्याओं को हल करने का वादा किया था. लेकिन सत्ता में आने के बाद वो सारे वादों को भूल गई. जब शिक्षा मित्रों ने अपने हक की मांग की, तो उनके पर लाठियां बरसाई गईं. झूठे मुकदमे दर्ज किए गए. उनका एक रुपए भी मानदेय नहीं बढ़ाया गया. यही नहीं, उनके वेतन को घटाकर मानदेय मात्र ₹10000 कर दिया गया. यह स्थिति योगी सरकार के तानाशाह पूर्ण रवैया को दर्शाती है.

आप नेता सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में झूठी और फरेबी सरकार काम कर रही है. सरकार ने सभी वर्गों को धोखा दिया है. आगे उन्होंने कहा कि अब चुनाव नजदीक आ रहा है, इसलिए फिर से अब बीजेपी उन्हें धोखा देना चाहती है. लेकिन अब शिक्षामित्र योगी सरकार के झांसे में आने वाले नहीं हैं. चुनाव में उन्हें इसके लिए सबक सिखाएंगे.

इसे भी पढे़ं- दहेज न मिलने पर बने हैवान, बहू को जिंदा जलाने से पहले मुंह में डाला तेजाब


आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी सत्ता में आई, तो शिक्षामित्रों की सारी मांगों को पूरा कर उनकी समस्याओं को हल किया जाएगा. आम आदमी पार्टी उनके मुद्दे लगातार उठाती रही है. उन्होंने कहा कि अभी भी आम आदमी पार्टी शिक्षा मित्रों और उनके परिवार को दिए गए वादे के प्रति वचनबद्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.