ETV Bharat / state

AAP का राज्य सरकार पर निशाना, कहा- योगीराज में पुलिस भी महफूज नहीं

आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कासगंज की घटना ने पूरे राज्य की बदहाल कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है. इसके साथ ही कई और मुद्दों पर आम आदमी पार्टी ने योगी आदित्यनाथ को घेरा.

आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 5:38 PM IST

लखनऊ : आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि कासगंज में शराब माफिया के घर कुर्की का नोटिस चस्पा करने गए सिपाही की हत्या और दारोगा को भाला मारने की दुखद घटना ने प्रदेश की बदहाल कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है. योगी सरकार के जंगलराज में पुलिस भी महफूज नहीं है. ऐसे में आम आदमी कितना सुरक्षित है, यह आसानी से समझा जा सकता है.


'पूरी तरह बेखौफ हो गए हैं अपराधी'

सभाजीत सिंह ने कहा कि योगी सरकार में अपराधी पूरी तरह बेखौफ हो गए हैं. कासगंज में सिपाही की हत्या कर दी जाती है और दारोगा को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया जाता है. मुरादाबाद में दारोगा से 5 लाख की रंगदारी न देने पर उसके परिवार को उठाने की धमकी दी जाती है. यह अराजकता की पराकाष्ठा है. आज प्रदेश में हर ओर जंगलराज नजर आ रहा है. जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. सरेआम अगवा करके सामूहिक दुष्कर्म हो रहे हैं. सड़क पर बेटियां तो मंदिर में पुजारी भी सुरक्षित नहीं हैं. छात्राएं स्कूल जाने में भी डर रही हैं.


'पुलिस पर हमला कर रहे हैं शराब माफिया'

हापुड़, प्रयागराज, लखनऊ आदि जिलों में अवैध शराब के कारण मौतें हुई हैं. शराब माफिया इतने बेखौफ हैं कि पुलिस जब इनके खिलाफ कार्रवाई करने जाती है तो वो उस पर हमला कर देते हैं. आखिर इन्हें किनका संरक्षण प्राप्त है और अवैध शराब की काली कमाई से किन-किन को हिस्सा जाता है, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. घटना में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सिपाही के परिवार को दिल्ली सरकार की तरह यूपी सरकार को एक करोड़ की सम्मान राशि दी जानी चाहिए. आम आदमी पार्टी गुरुवार को सभी जिलों में बलिदान देने वाले सिपाही को नमन करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करेगी.

व्यापारियों का शोषण बंद करे योगी सरकार : वैभव माहेश्वरी

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने जीएसटी में लगातार नियमों को सख्त बनाए जाने को लेकर प्रदेश सरकार पर व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पूरे देश की अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है. व्यापारी परेशान हैं, लेकिन सरकार उन्हें राहत देने की जगह लगातार उनसे वसूली के लिए नियमों को सख्त करने में जुटी हुई है. वैभव माहेश्वरी ने योगी सरकार से दिल्ली सरकार के टैक्स सिस्टम से सीख लेने की अपील की.

प्रदेश में बहन-बेटियां कहीं भी नहीं सुरक्षित : नीलम यादव

पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि प्रदेश में बहन-बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. योगी सरकार दिखावे के लिए मिशन शक्ति अभियान चला रही है, फिर भी बदायूं के मंदिर में 50 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार हो जाता है. राजधानी के आंबेडकर विश्वविद्यालय में छात्रा को छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ता है. विरोध करने पर उसे और उसके भाई को पीटा जाता है. कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है.

लखनऊ : आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि कासगंज में शराब माफिया के घर कुर्की का नोटिस चस्पा करने गए सिपाही की हत्या और दारोगा को भाला मारने की दुखद घटना ने प्रदेश की बदहाल कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है. योगी सरकार के जंगलराज में पुलिस भी महफूज नहीं है. ऐसे में आम आदमी कितना सुरक्षित है, यह आसानी से समझा जा सकता है.


'पूरी तरह बेखौफ हो गए हैं अपराधी'

सभाजीत सिंह ने कहा कि योगी सरकार में अपराधी पूरी तरह बेखौफ हो गए हैं. कासगंज में सिपाही की हत्या कर दी जाती है और दारोगा को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया जाता है. मुरादाबाद में दारोगा से 5 लाख की रंगदारी न देने पर उसके परिवार को उठाने की धमकी दी जाती है. यह अराजकता की पराकाष्ठा है. आज प्रदेश में हर ओर जंगलराज नजर आ रहा है. जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. सरेआम अगवा करके सामूहिक दुष्कर्म हो रहे हैं. सड़क पर बेटियां तो मंदिर में पुजारी भी सुरक्षित नहीं हैं. छात्राएं स्कूल जाने में भी डर रही हैं.


'पुलिस पर हमला कर रहे हैं शराब माफिया'

हापुड़, प्रयागराज, लखनऊ आदि जिलों में अवैध शराब के कारण मौतें हुई हैं. शराब माफिया इतने बेखौफ हैं कि पुलिस जब इनके खिलाफ कार्रवाई करने जाती है तो वो उस पर हमला कर देते हैं. आखिर इन्हें किनका संरक्षण प्राप्त है और अवैध शराब की काली कमाई से किन-किन को हिस्सा जाता है, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. घटना में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सिपाही के परिवार को दिल्ली सरकार की तरह यूपी सरकार को एक करोड़ की सम्मान राशि दी जानी चाहिए. आम आदमी पार्टी गुरुवार को सभी जिलों में बलिदान देने वाले सिपाही को नमन करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करेगी.

व्यापारियों का शोषण बंद करे योगी सरकार : वैभव माहेश्वरी

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने जीएसटी में लगातार नियमों को सख्त बनाए जाने को लेकर प्रदेश सरकार पर व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पूरे देश की अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है. व्यापारी परेशान हैं, लेकिन सरकार उन्हें राहत देने की जगह लगातार उनसे वसूली के लिए नियमों को सख्त करने में जुटी हुई है. वैभव माहेश्वरी ने योगी सरकार से दिल्ली सरकार के टैक्स सिस्टम से सीख लेने की अपील की.

प्रदेश में बहन-बेटियां कहीं भी नहीं सुरक्षित : नीलम यादव

पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि प्रदेश में बहन-बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. योगी सरकार दिखावे के लिए मिशन शक्ति अभियान चला रही है, फिर भी बदायूं के मंदिर में 50 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार हो जाता है. राजधानी के आंबेडकर विश्वविद्यालय में छात्रा को छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ता है. विरोध करने पर उसे और उसके भाई को पीटा जाता है. कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.