ETV Bharat / state

स्मार्ट मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं से लूटः आप

लखनऊ में आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने कहा कि स्मार्ट मीटर से आम आदमी त्रस्त है. लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है.

lucknow
'आप' का बीजेपी सरकार पर निशाना
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 8:10 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि यूपी सरकार प्रदेश की जनता को प्रताड़ित कर रही है. कभी स्मार्ट मीटर से तो कभी चेक मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं की जेब हल्की की जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे कानून लाए जा रहे हैं, कि सरकार के विभाग जब चाहें आम नागरिक के घर की तलाशी ले सकें.

lucknow
समर्थकों के साथ विजय सैनी 'आप' में शामिल

स्मार्ट मीटर नहीं, हत्यारा मीटर
वैभव माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश की जनता स्मार्ट मीटर से हो रही अतिरिक्त वसूली से त्रस्त है. अब तक लाखों शिकायतें आ चुकी हैं. 30 से 40 फीसदी तेज चल रहे स्मार्ट मीटर से हो रही गलत बिलिंग के कारण 1 हजार 440 उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटवाने की खबर पिछले दिनों आई थीं. लोग शिकायत लेकर बिजली विभाग के दफ्तर जाते हैं, उन्हें वहां पैम्पलेट पकड़ाकर बिजली बचाने के उपाय बताए जाते हैं. बड़ी कोशिशों पर उपभोक्ता को चेक मीटर लगाने का आश्वासन दिया जाता है. इसका पैसा भी विभाग उपभोक्ता से वसूलता है. वैभव माहेश्वरी ने सवाल उठाया कि आखिर क्या कारण है, जो सरकार ठग मीटरों को वापस नहीं ले रही. उन्होंने स्मार्ट मीटर को हत्यारा मीटर करार दिया. बताया कि इसी के चलते आए गड़बड़ बिल से परेशान होकर वाराणसी के रहने वाले दर्जी अशोक कुमार को खुदकुशी करनी पड़ी थी.

12 लाख स्मार्ट मीटर वापस ले सरकार
वैभव माहेश्वरी ने कहा कि हद तो ये है कि सरकारी विभाग भी इन ठग मीटरों से अछूते नहीं रहे. पहले लखनऊ के ट्रैफिक लाइटों का महीने का बिल जितना आता था, अब उतना बिल दो-तीन दिन का ही बन जा रहा है. 1090 चौराहे पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा है. जिसमें 14 हजार रुपए का रिचार्ज किया गया. महज दो दिन में बैलेंस खत्म हो गया और लाइटें बंद हो गईं. ऐसी स्थिति में कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. वैभव माहेश्वरी ने प्रदेश में लगे सभी 12 लाख स्मार्ट मीटर वापस लेने और इससे हुई अतिरिक्त वसूली को ब्याज समेत उपभोक्ताओं के अगले बिल में समायोजित करने की मांग की.

विजय सैनी 'आप' में शामिल
अखंड समाज पार्टी के प्रदेश सचिव रहे विजय सैनी ने अपने कई समर्थकों सहित आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. इस मौके पर वैभव माहेश्वरी ने अखंड समाज पार्टी के प्रदेश सचिव रहे विजय सैनी को उनके 50 समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.

लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि यूपी सरकार प्रदेश की जनता को प्रताड़ित कर रही है. कभी स्मार्ट मीटर से तो कभी चेक मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं की जेब हल्की की जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे कानून लाए जा रहे हैं, कि सरकार के विभाग जब चाहें आम नागरिक के घर की तलाशी ले सकें.

lucknow
समर्थकों के साथ विजय सैनी 'आप' में शामिल

स्मार्ट मीटर नहीं, हत्यारा मीटर
वैभव माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश की जनता स्मार्ट मीटर से हो रही अतिरिक्त वसूली से त्रस्त है. अब तक लाखों शिकायतें आ चुकी हैं. 30 से 40 फीसदी तेज चल रहे स्मार्ट मीटर से हो रही गलत बिलिंग के कारण 1 हजार 440 उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटवाने की खबर पिछले दिनों आई थीं. लोग शिकायत लेकर बिजली विभाग के दफ्तर जाते हैं, उन्हें वहां पैम्पलेट पकड़ाकर बिजली बचाने के उपाय बताए जाते हैं. बड़ी कोशिशों पर उपभोक्ता को चेक मीटर लगाने का आश्वासन दिया जाता है. इसका पैसा भी विभाग उपभोक्ता से वसूलता है. वैभव माहेश्वरी ने सवाल उठाया कि आखिर क्या कारण है, जो सरकार ठग मीटरों को वापस नहीं ले रही. उन्होंने स्मार्ट मीटर को हत्यारा मीटर करार दिया. बताया कि इसी के चलते आए गड़बड़ बिल से परेशान होकर वाराणसी के रहने वाले दर्जी अशोक कुमार को खुदकुशी करनी पड़ी थी.

12 लाख स्मार्ट मीटर वापस ले सरकार
वैभव माहेश्वरी ने कहा कि हद तो ये है कि सरकारी विभाग भी इन ठग मीटरों से अछूते नहीं रहे. पहले लखनऊ के ट्रैफिक लाइटों का महीने का बिल जितना आता था, अब उतना बिल दो-तीन दिन का ही बन जा रहा है. 1090 चौराहे पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा है. जिसमें 14 हजार रुपए का रिचार्ज किया गया. महज दो दिन में बैलेंस खत्म हो गया और लाइटें बंद हो गईं. ऐसी स्थिति में कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. वैभव माहेश्वरी ने प्रदेश में लगे सभी 12 लाख स्मार्ट मीटर वापस लेने और इससे हुई अतिरिक्त वसूली को ब्याज समेत उपभोक्ताओं के अगले बिल में समायोजित करने की मांग की.

विजय सैनी 'आप' में शामिल
अखंड समाज पार्टी के प्रदेश सचिव रहे विजय सैनी ने अपने कई समर्थकों सहित आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. इस मौके पर वैभव माहेश्वरी ने अखंड समाज पार्टी के प्रदेश सचिव रहे विजय सैनी को उनके 50 समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.