ETV Bharat / state

लखनऊ: AAP ने दिल्ली के चुनाव नतीजे देखने के लिए लगाया प्रोजेक्टर, प्रदेश प्रवक्ता ने कहा- जीतेंगे प्रचंड बहुमत से

author img

By

Published : Feb 11, 2020, 10:29 AM IST

दिल्ली में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना के लिए आम आदमी पार्टी ने लखनऊ प्रदेश कार्यालय पर चुनाव नतीजों को देखने के लिए एक बड़ा प्रोजेक्टर लगाया है. यूपी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने कहा कि हम प्रचंड बहुमत से जीतेंगे.

ETV BHARAT
आप के प्रदेश प्रवक्ता.

लखनऊ: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को आ रहे हैं. राजधानी लखनऊ में पार्टी ने चुनाव नतीजे देखने के लिए यहां पर पूरी व्यवस्था की है. लखनऊ के ऐशबाग इलाके में पार्टी की तरफ से बाकायदा प्रोजेक्टर लगाया गया है और यहां पर समर्थकों के बैठने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है, जिससे नतीजों के पल-पल की खबर उन्हें मिल सके.

आप के प्रदेश प्रवक्ता.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी का कहना है कि लखनऊ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव नतीजे देखने के लिए यहां पर प्रोजेक्टर लगाया गया है. चुनाव नतीजों का पहला घंटा है, लेकिन पहले घंटे में जो रुझान आए हैं, उसमें आम आदमी पार्टी 54 सीटों पर आगे चल रही है और मुझे पूरी उम्मीद है कि यह नतीजे 2015 की तरह ही होंगे. प्रचंड बहुमत के साथ हम दिल्ली में सरकार बनाएंगे.

यह दिल्ली के पार्टी कार्यकर्ताओं की जागरूकता का ही नतीजा है. वहीं लखनऊ के भी कार्यकर्ता 1 महीने तक अपना पूरा घर परिवार छोड़कर वहां पर जमे रहे और पार्टी को मजबूती दी. निश्चित तौर पर पार्टी का चुनाव परिणाम उम्मीद के मुताबिक ही आएगा. अरविंद केजरीवाल की ही सरकार बनेगी.

इसे भी पढे़ं:- बजट सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर खींचेंगे यूपी के विकास का खाका: विधानसभा अध्यक्ष

शाहीन बाग के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने असली मुद्दों को नकली मुद्दों में बदलने की कोशिश की, लेकिन भाजपा की वहां पर एक भी नहीं चली. आम आदमी पार्टी ने जो काम किया है उसी काम का नतीजा है कि वहां की जनता ने पार्टी का साथ दिया है.
वैभव महेश्वरी,प्रदेश प्रवक्ता

लखनऊ: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को आ रहे हैं. राजधानी लखनऊ में पार्टी ने चुनाव नतीजे देखने के लिए यहां पर पूरी व्यवस्था की है. लखनऊ के ऐशबाग इलाके में पार्टी की तरफ से बाकायदा प्रोजेक्टर लगाया गया है और यहां पर समर्थकों के बैठने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है, जिससे नतीजों के पल-पल की खबर उन्हें मिल सके.

आप के प्रदेश प्रवक्ता.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी का कहना है कि लखनऊ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव नतीजे देखने के लिए यहां पर प्रोजेक्टर लगाया गया है. चुनाव नतीजों का पहला घंटा है, लेकिन पहले घंटे में जो रुझान आए हैं, उसमें आम आदमी पार्टी 54 सीटों पर आगे चल रही है और मुझे पूरी उम्मीद है कि यह नतीजे 2015 की तरह ही होंगे. प्रचंड बहुमत के साथ हम दिल्ली में सरकार बनाएंगे.

यह दिल्ली के पार्टी कार्यकर्ताओं की जागरूकता का ही नतीजा है. वहीं लखनऊ के भी कार्यकर्ता 1 महीने तक अपना पूरा घर परिवार छोड़कर वहां पर जमे रहे और पार्टी को मजबूती दी. निश्चित तौर पर पार्टी का चुनाव परिणाम उम्मीद के मुताबिक ही आएगा. अरविंद केजरीवाल की ही सरकार बनेगी.

इसे भी पढे़ं:- बजट सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर खींचेंगे यूपी के विकास का खाका: विधानसभा अध्यक्ष

शाहीन बाग के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने असली मुद्दों को नकली मुद्दों में बदलने की कोशिश की, लेकिन भाजपा की वहां पर एक भी नहीं चली. आम आदमी पार्टी ने जो काम किया है उसी काम का नतीजा है कि वहां की जनता ने पार्टी का साथ दिया है.
वैभव महेश्वरी,प्रदेश प्रवक्ता

Intro:आम आदमी पार्टी ने लखनऊ में दिल्ली के चुनाव नतीजे देखने के लिए लखनऊ में लगाया प्रोजेक्टर, 'ईटीवी भारत' से मुख्य प्रदेश प्रवक्ता ने कहा प्रचंड बहुमत से जीतेंगे

लखनऊ। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को आ रहे हैं। पार्टी के समर्थक दिल्ली तो नहीं जा सकते ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पार्टी ने चुनाव नतीजे देखने के लिए यहीं पर पूरी व्यवस्था की है। लखनऊ के ऐशबाग इलाके में पार्टी की तरफ से बाकायदा प्रोजेक्टर लगाया गया है और यहां पर समर्थकों के बैठने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है जिससे नतीजों के पल-पल की खबर उन्हें मिल सके। अभी सुबह के 8:30 बजे हैं और काफी संख्या में यहां कार्यकर्ता चुनाव नतीजे देखने के लिए पहुंच चुके हैं। जैसे ही पायलट से रुझान आने शुरू हुए वैसे ही कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिला। 'ईटीवी भारत' से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने उम्मीद जाहिर की कि हम 2015 की तरह ही इस बार भी दिल्ली में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।


Body:आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी का कहना है कि लखनऊ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव नतीजे देखने के लिए यहां पर प्रोजेक्टर लगाया गया है। अभी चुनाव नतीजों का पहला घंटा है लेकिन पहले घंटे में जो रुझान आए हैं उसमें आम आदमी पार्टी 54 सीटों पर आगे चल रही है और मुझे पूरी उम्मीद है कि यह नतीजे 2015 की तरह ही होंगे बल्कि उस समय पार्टी ने जो सीटें पाई हैं टारगेट को भी बीट करेगी। प्रचंड बहुमत के साथ हम दिल्ली में सरकार बनाएंगे। वैभव माहेश्वरी का कहना है कि यह दिल्ली के पार्टी कार्यकर्ताओं की जागरूकता का ही नतीजा है वहीं लखनऊ के भी कार्यकर्ता 1 महीने तक अपना पूरा घर परिवार छोड़कर वहां पर जमे रहे और पार्टी को मजबूती दी। निश्चित तौर पर पार्टी का चुनाव परिणाम उम्मीद के मुताबिक ही आएगा। अरविंद केजरीवाल की ही सरकार बनेगी।


Conclusion:मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी का कहना है कि शाहीन बाग के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने असली मुद्दों को नकली मुद्दों में बदलने की कोशिश की, लेकिन भाजपा की वहां पर एक भी नहीं चली। आम आदमी पार्टी ने जो काम किया है उसी काम का नतीजा है कि वहां की जनता ने पार्टी का साथ दिया है।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 93368 64096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.