लखनऊ : विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को घोषणापत्र जारी कर दिया. इस संबंध में आप सांसद संजय सिंह की ओर से वार्ता आयोजित की गई. उन्होंने मुफ्त बिजली, अच्छी शिक्षा, पुरानी पेंशन बहाली और बेहतर इलाज जैसे कई वादों को दोहराया.
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ चुनावी घोषणापत्र नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी की गारंटी है. जिस तरह पार्टी ने दिल्ली की जनता से किए गए अपने सभी वादों को पूरा किया उसी तरह उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद ये वादे पूरे किए जाएंगे.
आम आदमी पार्टी ने जनता को सबसे योग्य प्रत्याशी दिए हैं. इनमें कोई डॉक्टर है तो कोई इंजीनियर है, कोई पूर्व आईएएस है है तो कोई ग्रेजुएट है. उन्होंने अपील की नकली मुद्दों में न फंसें.
पार्टी के गारंटी पत्र में शामिल मुद्दे
- बिजली गारंटी के तहत 300 यूनिट मुफ्त बिजली, किसानों को मुफ्त बिजली और पुराने बिल माफ किए जाएंगे.
- शिक्षा गारंटी के तहत बजट का 25% शिक्षा पर खर्च किया जाएगा. एक ओर जहां निजी स्कूल की फीस पर लगाम लगाई जाएगी. दिल्ली की तर्ज पर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और भी बेहतर किया जाए.
- हर साल 10,00000 नौकरियों की गारंटी दी गई है. जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक प्रतिमाह ₹5000 बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.
- हर महिला को 1000 रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा की गई.
- किसान गारंटी के तहत किसानों के सभी पुराने बिल माफ किए जाएंगे. न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दी गई है. किसानों के सभी फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएंगे. अनाज उपज का भुगतान 24 घंटे के भीतर होगा.
- पार्टी की तरफ से पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की गई है. आउटसोर्सिंग की व्यवस्था खत्म की जाएगी.
- सभी सेल्फ फाइनेंस के शिक्षक संविदा कर्मियों को परमानेंट किया जाएगा और समान कार्य के लिए समान वेतन की व्यवस्था लागू होगी.
- पार्टी ने सभी आंदोलनरत शिक्षामित्रों की मांगों को मानकर उन्हें सरकारी नौकरी में नियमित किए जाने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: सपा की सूची में बाहुबलियों की एंट्री, जानिए कौन हैं?
- यूपी में सीसीटीवी कैमरे की सुरक्षा गांवों, शहरों और वार्डों में होगी.
- उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के लिए ऐलान किया है कि जो युवा अधिवक्ता पंजीकृत होते हैं उन्हें अपना चेंबर, 10 लाख रुपए का इंश्योरेंस, पंजीकृत होने के 3 साल तक मानदेय के रूप में 5000 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा.
- ऐलान किया है कि यूपी में सरकार बनने के बाद रेहड़ी, पटरी पर काम करने वाले लोगों के लिए उचित स्थान देखकर पहचान-पत्र जारी किए जाएंगे और साथ ही उनका 10 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस किया जाएगा.
- उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए बस यात्रा दिल्ली के तर्ज पर पूरी तरह से निशुल्क की जाएगी.
- जितने भी कोरोना वॉरियर, जिन्हें वर्तमान सरकार ने अपमानित किया. उनके बार-बार अनुरोध के बाद भी उनकी मांगों को सुना नहीं गया, उन कोरोना वॉरियर्स को ₹1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि और सरकारी नौकरी दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः सपा से टिकट पाने वाले विनयशंकर तिवारी समेत ये विधायक हैं यूपी के धनबली...पढ़िए पूरी खबर
- दिल्ली की तरह ही यूपी में घोषणा की है कि कोई भी उत्तर प्रदेश का जवान सीमा पर शहीद होगा या पुलिस का जवान ड्यूटी पर शहीद होगा तो 1 करोड़ रुपए की सरकारी सम्मान राशि उसके परिवार को दी जाएगी और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
- ऐलान किया है कि यूपी में जितने भी घोटाले हुए हैं, चाहे जल जीवन मिशन के तहत हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार हो, चाहे कुंभ के मेले का भ्रष्टाचार हो, चाहे राम मंदिर जमीन के घोटाले का भ्रष्टाचार हो, चाहे कोरोना महामारी के घोटाले का भ्रष्टाचार हो... सभी की निष्पक्ष जांच होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप