ETV Bharat / state

AAP प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह का बयान, कहा- दिल्ली चुनाव में जीत के बाद अब यूपी पर नजर - लखनऊ खबर

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश की तरफ रुख करने वाली है. यहां संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू हो रही है. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

etv bharat
आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया.
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 7:38 PM IST

लखनऊ: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत दर्ज की. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस भारी जीत से आम आदमी पार्टी में गजब का उत्साह है. इस जीत के बाद आम आदमी पार्टी की निगाह देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश पर है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही.

आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया.

दिल्ली के विकास मॉडल से मिली जीत
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अरविंद केजरीवाल के विकास मॉडल की वजह से पार्टी को जीत मिली. आप तीसरी बार सत्ता पर काबिज हुई. इसी सिलसिले में पार्टी प्रदेश में संगठन को मजबूत करेगी.

उत्तर प्रदेश की ओर निगाहें
सभाजीत सिंह ने कहा कि पूरी पार्टी इस जीत के बाद उत्साह से भरी हुई है. प्रदेश में पार्टी संगठन को मजबूत करने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली का विकास मॉडल हमारी जीत का सूत्रधार था. इस मॉडल को प्रदेश में भी लागू किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: डीएम ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण, बोले- समय से पहले मिलेंगी कई सौगातें

राज्यसभा सदस्य का लखनऊ दौरा
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा दिल्ली विधानसभा में जीत के बाद प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह पहली बार 23 फरवरी को लखनऊ आ रहे हैं. चारबाग रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत होगा. उसके बाद चारबाग से लेकर गांधी भवन तक वह रोड शो करेंगे.

योगी सरकार पर बोला हमला
प्रदेश अध्यक्ष ने यूपी की बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा आज प्रदेशवासी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. महंगी बिजली इसका जीता जागता उदाहरण है. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी प्रदेश में अगर चुनाव लड़ेगी, तो इन्हीं सब को मुद्दा बनाएगी.

संगठन को करेंगे मजबूत
सभाजीत सिंह ने कहा हमारा मुख्य फोकस प्रदेश में संगठन को मजबूत करना है. उन्होंने कहा अभी हम एक लाख गांवों को लक्ष्य बना रहे हैं. हर गांव में पार्टी सदस्यता अभियान चलाएगी और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ेगी.

लखनऊ: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत दर्ज की. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस भारी जीत से आम आदमी पार्टी में गजब का उत्साह है. इस जीत के बाद आम आदमी पार्टी की निगाह देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश पर है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही.

आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया.

दिल्ली के विकास मॉडल से मिली जीत
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अरविंद केजरीवाल के विकास मॉडल की वजह से पार्टी को जीत मिली. आप तीसरी बार सत्ता पर काबिज हुई. इसी सिलसिले में पार्टी प्रदेश में संगठन को मजबूत करेगी.

उत्तर प्रदेश की ओर निगाहें
सभाजीत सिंह ने कहा कि पूरी पार्टी इस जीत के बाद उत्साह से भरी हुई है. प्रदेश में पार्टी संगठन को मजबूत करने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली का विकास मॉडल हमारी जीत का सूत्रधार था. इस मॉडल को प्रदेश में भी लागू किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: डीएम ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण, बोले- समय से पहले मिलेंगी कई सौगातें

राज्यसभा सदस्य का लखनऊ दौरा
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा दिल्ली विधानसभा में जीत के बाद प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह पहली बार 23 फरवरी को लखनऊ आ रहे हैं. चारबाग रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत होगा. उसके बाद चारबाग से लेकर गांधी भवन तक वह रोड शो करेंगे.

योगी सरकार पर बोला हमला
प्रदेश अध्यक्ष ने यूपी की बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा आज प्रदेशवासी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. महंगी बिजली इसका जीता जागता उदाहरण है. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी प्रदेश में अगर चुनाव लड़ेगी, तो इन्हीं सब को मुद्दा बनाएगी.

संगठन को करेंगे मजबूत
सभाजीत सिंह ने कहा हमारा मुख्य फोकस प्रदेश में संगठन को मजबूत करना है. उन्होंने कहा अभी हम एक लाख गांवों को लक्ष्य बना रहे हैं. हर गांव में पार्टी सदस्यता अभियान चलाएगी और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.