लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस समय बिजली पर खूब राजनीति हो रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) के उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह ने इसको लेकर अब भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. संजय सिंह ने ट्वीट कर अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर केजरीवाल मॉडल की नकल करने का आरोप लगाया है.
संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा की, सपा भी सत्ता में रही, भाजपा भी सत्ता में रही. तब इन्हें 300 यूनिट बिजली फ्री की याद नहीं आई. जब केजरीवाल ने कहा कि हम 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे. इसके बाद अब यह लोग कह रहे हैं कि हम भी देंगे. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अकल से काम लीजिए क्योंकि नकल से काम नहीं चलता.
-
आदित्यनाथ जी चुनावी चक्कर में बिजली का बिल आधा करने का ड्रामा कर रहे हैं।@ArvindKejriwal जी 300 यूनिट फ्री बिजली पुराना बकाया माफ़ किसानो की बिजली माफ़ की गारंटी दे रहे।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भरोसा किस पर? https://t.co/nLSrVXi4i1
">आदित्यनाथ जी चुनावी चक्कर में बिजली का बिल आधा करने का ड्रामा कर रहे हैं।@ArvindKejriwal जी 300 यूनिट फ्री बिजली पुराना बकाया माफ़ किसानो की बिजली माफ़ की गारंटी दे रहे।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 7, 2022
भरोसा किस पर? https://t.co/nLSrVXi4i1आदित्यनाथ जी चुनावी चक्कर में बिजली का बिल आधा करने का ड्रामा कर रहे हैं।@ArvindKejriwal जी 300 यूनिट फ्री बिजली पुराना बकाया माफ़ किसानो की बिजली माफ़ की गारंटी दे रहे।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 7, 2022
भरोसा किस पर? https://t.co/nLSrVXi4i1
आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह की संस्तुति पर राजीव पांडेय को पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने यह जिम्मेदारी सौंपी. उन्होंने बताया कि राजीव पाण्डेय आंदोलन के समय से ही लगातार सक्रिय और समर्पित साथी के रूप में जुड़े रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- यूपी कोरोना अपडेट: सोमवार सुबह मिले 3 हजार नए मरीज, बूस्टर डोज आज से