ETV Bharat / state

प्रदेश में चल रही घोटाले की सरकार: वैभव माहेश्वरी - lucknow samachar

राजधानी के पीजीआई में सामने आये दवा घोटाले पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने योगी सरकार को भ्रष्टाचार की सरकार करार दिया है.

प्रदेश में चल रही घोटाले की सरकार: वैभव माहेश्वरी
प्रदेश में चल रही घोटाले की सरकार: वैभव माहेश्वरी
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 1:32 AM IST

लखनऊः पीजीआई में सामने आये दवा घोटाले पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्ट्री प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने योगी सरकार को भ्रष्टाचार की सरकार कहा है. उन्होंने कहा कि सरकार में शीर्ष स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार की वजह से भ्रष्ट कर्मचारी बेखौफ हो गये हैं. जरूरतमंद लोगों की दवाई गटक कर उन्होंने ऐसा साबित किया है.

PGI में दवा घोटाले पर 'आप' का योगी सरकार पर तंज

वैभव माहेश्वरी ने कहा कि योगीराज में ऊपर से नीचे तक चरम पर व्यापक भ्रष्टाचार फैला है. चाहे कर्मचारी हो या फिर कोरोना पर बनाई गई 11 विशेषज्ञों वाली समिति हो, सभी ने देखा कि इस सरकार में जब भी मौका मिला जमकर भ्रष्टाचार किया गया. जब लोग कोरोना महामारी में मर रहे थे, तब सरकार के शीर्षस्थ अधिकारियों वाली समिति घोटाला करने में जुटी हुई थी. मामला सामने आया तो सरकार ने खुद के भ्रष्टाचार की जांच के लिए एक एसआईटी बनाई, जिसकी जांच रिपोर्ट आज तक नहीं दे पाई है. एसआईटी बनाते वक्त दावा किया गया था कि 10 दिन के अंदर घोटाले की पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक की जायेगी. ऐसे में इस सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है? मामले में सरकार की ओर से कोई सख्त कार्रवाई न होने से पूरे प्रदेश में ये संदेश गया कि योगी सरकार में भ्रष्टाचारियों को पूरा संरक्षण मिल रहा है. जाहिर है कि इस घोटाले में भी कर्मचारियों को शीर्ष स्तर का वरदहस्त मिला है. इसीलिए कर्मचारी इतने बेखौफ हैं. वे जानते हैं कि जब शीर्ष स्तर पर इतने बड़े-बड़े घोटाले किए जाते हैं और कुछ नहीं होता, तो हमारे ऊपर भला क्या आंच आयेगी. ये पूरी तरह घोटालों की सरकार है. प्रचार की सरकार है.

पुलिस स्टेट बनाकर चलाया जा रहा राज्य- वैभव

माहेश्वरी ने कहा कि इसका परिणाम आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. आम जनता ये मान रही है कि उससे बहुत बड़ी भूल हो गयी है कि उसने बीजेपी को अच्छे राज की उम्मीद के लिए वोट दिया था. लेकिन अब जो स्थिति है उसमें न स्कूल सही है, न अस्पताल. कुलमिलाकर पुलिस स्टेट बनाकर इस राज्य को चलाया जा रहा है.

लखनऊः पीजीआई में सामने आये दवा घोटाले पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्ट्री प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने योगी सरकार को भ्रष्टाचार की सरकार कहा है. उन्होंने कहा कि सरकार में शीर्ष स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार की वजह से भ्रष्ट कर्मचारी बेखौफ हो गये हैं. जरूरतमंद लोगों की दवाई गटक कर उन्होंने ऐसा साबित किया है.

PGI में दवा घोटाले पर 'आप' का योगी सरकार पर तंज

वैभव माहेश्वरी ने कहा कि योगीराज में ऊपर से नीचे तक चरम पर व्यापक भ्रष्टाचार फैला है. चाहे कर्मचारी हो या फिर कोरोना पर बनाई गई 11 विशेषज्ञों वाली समिति हो, सभी ने देखा कि इस सरकार में जब भी मौका मिला जमकर भ्रष्टाचार किया गया. जब लोग कोरोना महामारी में मर रहे थे, तब सरकार के शीर्षस्थ अधिकारियों वाली समिति घोटाला करने में जुटी हुई थी. मामला सामने आया तो सरकार ने खुद के भ्रष्टाचार की जांच के लिए एक एसआईटी बनाई, जिसकी जांच रिपोर्ट आज तक नहीं दे पाई है. एसआईटी बनाते वक्त दावा किया गया था कि 10 दिन के अंदर घोटाले की पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक की जायेगी. ऐसे में इस सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है? मामले में सरकार की ओर से कोई सख्त कार्रवाई न होने से पूरे प्रदेश में ये संदेश गया कि योगी सरकार में भ्रष्टाचारियों को पूरा संरक्षण मिल रहा है. जाहिर है कि इस घोटाले में भी कर्मचारियों को शीर्ष स्तर का वरदहस्त मिला है. इसीलिए कर्मचारी इतने बेखौफ हैं. वे जानते हैं कि जब शीर्ष स्तर पर इतने बड़े-बड़े घोटाले किए जाते हैं और कुछ नहीं होता, तो हमारे ऊपर भला क्या आंच आयेगी. ये पूरी तरह घोटालों की सरकार है. प्रचार की सरकार है.

पुलिस स्टेट बनाकर चलाया जा रहा राज्य- वैभव

माहेश्वरी ने कहा कि इसका परिणाम आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. आम जनता ये मान रही है कि उससे बहुत बड़ी भूल हो गयी है कि उसने बीजेपी को अच्छे राज की उम्मीद के लिए वोट दिया था. लेकिन अब जो स्थिति है उसमें न स्कूल सही है, न अस्पताल. कुलमिलाकर पुलिस स्टेट बनाकर इस राज्य को चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.