लखनऊ : आम आदमी पार्टी (AAP) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर लगातार हमलावर है. पार्टी ने पीलीभीत के बरखेड़ा में 11वीं की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के प्रकरण में निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी की महिला विंग के अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा- यूपी में एक के बाद एक बलात्कार की दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं. योगी सरकार बलात्कारियों के साथ है. बलात्कारियों के हौसले बुलंद हैं और वो इस तरह की शर्मनाक घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं.
नीलम यादव ने कहा - मुख्यमंत्री योगी महिला और बेटियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने में पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं. बिधनू, बदायूं, हाथरस, कानपुर से लेकर मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में भी बच्चियों और महिलाओं के साथ जघन्य अपराध हुए हैं. हर जिले में ऐसे ही हालात हैं. इसके बाद भी योगी सरकार केवल मिशन शक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे नारों और कागजी अभियानों से उत्तर प्रदेश की महिलाओं व बच्चियों को चिढ़ाने का कार्य कर रही है.
योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- पीलीभीत की घटना ने एक बार फिर से योगी सरकार की नाकामी उजागर कर दी है. साथ ही, बहन, बेटियों और उनके अभिभावकों को डरा दिया है. लगातार हो रही ऐसी घटनाएं बता रही हैं कि योगीराज में बहन-बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. नीलम यादव ने कहा कि ऐसी घटनाओं से बेटियां स्कूल जाने से भी डरने लगी हैं. दूसरी तरफ अभिभावक भी उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
इसे भी पढ़ें- बिरसा मुंडा की 146वीं जयंती : सीएम योगी बोले- आदिवासी समाज के उत्थान के लिए अपने जीवन का बलिदान किया
सरकार के खिलाफ अभियान की घोषणा
पार्टी की तरफ से सरकार के खिलाफ अभियान चलाने की घोषणा की गई है. नीलम यादव ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर नाकाम योगी सरकार के खिलाफ जल्द ही आम आदमी पार्टी बड़ा अभियान छेड़ेगी. महिलाओं के मान-सम्मान और उनके जीवन की सुरक्षा करने में नाकाम इस सरकार को जनता 2022 में उखाड़ फेंकेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप