ETV Bharat / state

आज का राशिफल: इस राशि के जातकों को परेशान कर सकती है माता-पिता की चिन्ता

author img

By

Published : Jun 5, 2021, 3:02 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 3:26 PM IST

आज यानि 5 जून को क्या रहेगी ग्रहों की चाल, राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का आज का दिन और इसका आप पर क्या होगा असर. जानें राज ज्योतिषी पंडित मुकेश शास्त्री से...

आज का राशिफल
आज का राशिफल

लखनऊ: आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal). राशियों का असर दैनिक जीवन में हर इंसान पर पड़ता है, क्योंकि राशिफल (Rashifal) चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित है. राशिफल निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है. राशिफल में सभी 12 राशियों का भविष्यफल (Horoscope) बताया जाता है. आज के राशिफल (Horoscope Today 5 June 2021) के अनुसार क्या खास होने वाला है. आइए जानते हैं.

मेष (Aries) : आजकल जिस काम में आप व्यस्त हैं, उसे बीच में रोकने की कोशिश नहीं करें. फिलहाल अगर आपको वांछित लाभ नहीं भी हो रहा, तो चिन्ता नहीं करें, आने वाले कुछ ही दिनों में हालात बदल सकते हैं. इसके बाद समय बेहद अनुकूल नजर आएगा.

वृष (Taurus) : आप हमेशा ही अपने घर-परिवार की सलामति के लिए कटिबद्ध रहते हैं. आज के दिन बड़ी बहन, भाई या बुजुर्ग माता-पिता की चिन्ता भी आपको परेशान कर सकती है. हो सकता है, दोपहर बाद कोई पारिवारिक सदस्य आपके लिए कुछ खर्च करने का प्रस्ताव रखे.

मिथुन (Gemini) : इस समय जिस तेजी से आप आगे बढ़ रहे हैं, उसको देखकर सभी हैरान हैं. स्वयं आपकी अपनी नजर इन उपलब्धियों पर लग सकती है. बेहतर होगा यदि आप बिना अपनी खुशी जाहिर किए अपने काम पर लगे रहते.

कर्क (Cancer) : काफी संघर्ष करने के बाद आजकल आपको परेशानियों से कुछ राहत मिल रही है. अब धीरे-धीरे आपका भाग्य साथ देगा. बढ़ते हुए आर्थिक कष्ट से भी मुक्ति मिलेगी. धन प्राप्ति के नए रास्ते बन रहे हैं.

सिंह (Leo) : नौकरी आदि के क्षेत्र में यदि आप कुछ सुधार चाहते हैं, तो आपको अपने सुख आराम को त्यागना होगा. कुछ ज्यादा समय खर्च करके आप ऐसी आजीविका प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी उपलब्धि आगे चलकर फायदेमंद साबित होगी.

कन्या (Virgo) : जिस प्रकार की दौड़-भाग इन दिनों आप कर रहे हैं. उसके नतीजे लाभदायक हैं. अपने काम को पूरे उत्साह से पूरा करें. कुछ समय बाद हो सकता है, इससे भी बेहतरीन अनुबंध या कॉन्ट्रैक्ट आपको मिल जाएं और एक स्थाई धन लाभ का सोर्स भी हाथ में आ जाए.

तुला (Libra) : इस समय आपके हाथ में बहुत ही जिम्मेदारी वाले काम अटके पड़े हैं. अगर आप चाहें तो किसी ओर सदस्य को भी अपनी यह जिम्मेदारी देकर अपने लिए फुर्सत निकाल सकते हैं. जीवन साथी अथवा दाम्पत्य सहयोगी के साथ बेहतर ताल मेल रखना जरूरी है.

वृश्चिक (Scorpio) : काफी समय से आप अपने घर के लिए भरपूर दौड़भाग कर रहे हैं. रोग-बीमारी के बावजूद आपका चलना फिरना काफी ज्यादा हो गया है. आज आप किसी डॉक्टर से इस मामले में सलाह ले सकते हैं. खानपान की शुद्धता से भी स्वास्थ्य की रक्षा होगी.

धनु (Sagittarius) : आप बहुत सारे काम एक साथ करने की क्षमता रखते हैं. आज कोई रिस्क भरा काम आपको सौंपा जा सकता है. शाम तक आप इस उत्तरदायित्व से फ्री हो जाएंगे और कार्य सफलता का श्रेय भी आपको मिल जाएगा.

मकर (Capricorn) : आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में दिनभर का समय गुजरते देर नहीं लगेगी. वरिष्ठ अधिकारी और सहकर्मियों का सहयोग मिलता रहेगा. काफी समय से अटके हुए काम भी एकाएक ही पूरे हो जाएंगे.

कुंभ (Aquarius): आज आपके चारों तरफ एक प्रकार का सुखद माहौल रहेगा. घर-परिवार के सभी सदस्यों की खुशियां बढ़ेगी. पिछले दिनों से चल रही लेनदेन की कोई बड़ी डील तय हो जाने की खुशी होगी.

मीन (Pisces) : पिछले कुछ समय से आप अकारण ही चिन्तित और परेशान नजर आ रहे हैं. पारिवारिक जीवन में किसी सदस्य का नाराज रहना भी आपको व्यथित करेगा. अगर आपके मधुर व्यवहार से बात बन जाए तो जरूर कोशिश करें कि घर का यह क्लेश जल्दी खत्म हो.

इसे भी पढ़ें- 15 दिन के अंतराल में पड़ रहा दूसरा ग्रहण, विश्व के लिए हानिकारक

आज का पंचांग (5 जून 2021, शनिवार)

शुभ मास : ज्येष्ठ मास (कृष्ण पक्ष)

शुभ तिथि : एकादशी, नन्दा संज्ञक तिथि सम्पूर्ण दिन रात्रि रहेगी. एकादशी तिथि में विवाह मांगलिक, यज्ञोपवीत, गृह आरम्भ, प्रवेश, देव कार्य शुभ और सिद्ध होते है.

शुभ नक्षत्र : रेवती नक्षत्र रात्रि 11 बजकर 18 मिनट तक रहेगा. रेवती नक्षत्र में स्थिर कार्य, वास्तु, शांति कर्म, विवाह मांगलिक कार्य विशेष रूप से सिद्ध होते है. रेवती नक्षत्र में जन्म लेने वाला जातक धनी, साहसी, प्रसिद्ध, सुन्दर, धनवान, बुद्धिमान होता है.

चन्द्रमा सम्पूर्ण दिन मीन राशि में संचार करेगा.

इसे भी पढ़ें- अपरा एकादशी 2021: जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

व्रतोत्सव : अपरा एकादशी, व्रत स्मार्त, विश्व पर्यावरण दिवस, पंचक

राहुकाल : प्रातः 9 बजे से 10.30 बजे तक

दिशाशूल : शनिवार को पूर्व दिशा में दिशाशूल रहता है. यात्रा को सफल बनाने लिए घर से अदरक या उरद दाल खाकर निकले.

आज के शुभ चौघड़िये : प्रातः 7 बजकर 18 मिनट से प्रातः 9 बजकर 01 मिनट तक शुभ, दोपहर 12 बजकर 25 मिनट से सायं 5 बजकर 31 तक चर, लाभ और अमृत का चौघड़िया

लखनऊ: आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal). राशियों का असर दैनिक जीवन में हर इंसान पर पड़ता है, क्योंकि राशिफल (Rashifal) चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित है. राशिफल निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है. राशिफल में सभी 12 राशियों का भविष्यफल (Horoscope) बताया जाता है. आज के राशिफल (Horoscope Today 5 June 2021) के अनुसार क्या खास होने वाला है. आइए जानते हैं.

मेष (Aries) : आजकल जिस काम में आप व्यस्त हैं, उसे बीच में रोकने की कोशिश नहीं करें. फिलहाल अगर आपको वांछित लाभ नहीं भी हो रहा, तो चिन्ता नहीं करें, आने वाले कुछ ही दिनों में हालात बदल सकते हैं. इसके बाद समय बेहद अनुकूल नजर आएगा.

वृष (Taurus) : आप हमेशा ही अपने घर-परिवार की सलामति के लिए कटिबद्ध रहते हैं. आज के दिन बड़ी बहन, भाई या बुजुर्ग माता-पिता की चिन्ता भी आपको परेशान कर सकती है. हो सकता है, दोपहर बाद कोई पारिवारिक सदस्य आपके लिए कुछ खर्च करने का प्रस्ताव रखे.

मिथुन (Gemini) : इस समय जिस तेजी से आप आगे बढ़ रहे हैं, उसको देखकर सभी हैरान हैं. स्वयं आपकी अपनी नजर इन उपलब्धियों पर लग सकती है. बेहतर होगा यदि आप बिना अपनी खुशी जाहिर किए अपने काम पर लगे रहते.

कर्क (Cancer) : काफी संघर्ष करने के बाद आजकल आपको परेशानियों से कुछ राहत मिल रही है. अब धीरे-धीरे आपका भाग्य साथ देगा. बढ़ते हुए आर्थिक कष्ट से भी मुक्ति मिलेगी. धन प्राप्ति के नए रास्ते बन रहे हैं.

सिंह (Leo) : नौकरी आदि के क्षेत्र में यदि आप कुछ सुधार चाहते हैं, तो आपको अपने सुख आराम को त्यागना होगा. कुछ ज्यादा समय खर्च करके आप ऐसी आजीविका प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी उपलब्धि आगे चलकर फायदेमंद साबित होगी.

कन्या (Virgo) : जिस प्रकार की दौड़-भाग इन दिनों आप कर रहे हैं. उसके नतीजे लाभदायक हैं. अपने काम को पूरे उत्साह से पूरा करें. कुछ समय बाद हो सकता है, इससे भी बेहतरीन अनुबंध या कॉन्ट्रैक्ट आपको मिल जाएं और एक स्थाई धन लाभ का सोर्स भी हाथ में आ जाए.

तुला (Libra) : इस समय आपके हाथ में बहुत ही जिम्मेदारी वाले काम अटके पड़े हैं. अगर आप चाहें तो किसी ओर सदस्य को भी अपनी यह जिम्मेदारी देकर अपने लिए फुर्सत निकाल सकते हैं. जीवन साथी अथवा दाम्पत्य सहयोगी के साथ बेहतर ताल मेल रखना जरूरी है.

वृश्चिक (Scorpio) : काफी समय से आप अपने घर के लिए भरपूर दौड़भाग कर रहे हैं. रोग-बीमारी के बावजूद आपका चलना फिरना काफी ज्यादा हो गया है. आज आप किसी डॉक्टर से इस मामले में सलाह ले सकते हैं. खानपान की शुद्धता से भी स्वास्थ्य की रक्षा होगी.

धनु (Sagittarius) : आप बहुत सारे काम एक साथ करने की क्षमता रखते हैं. आज कोई रिस्क भरा काम आपको सौंपा जा सकता है. शाम तक आप इस उत्तरदायित्व से फ्री हो जाएंगे और कार्य सफलता का श्रेय भी आपको मिल जाएगा.

मकर (Capricorn) : आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में दिनभर का समय गुजरते देर नहीं लगेगी. वरिष्ठ अधिकारी और सहकर्मियों का सहयोग मिलता रहेगा. काफी समय से अटके हुए काम भी एकाएक ही पूरे हो जाएंगे.

कुंभ (Aquarius): आज आपके चारों तरफ एक प्रकार का सुखद माहौल रहेगा. घर-परिवार के सभी सदस्यों की खुशियां बढ़ेगी. पिछले दिनों से चल रही लेनदेन की कोई बड़ी डील तय हो जाने की खुशी होगी.

मीन (Pisces) : पिछले कुछ समय से आप अकारण ही चिन्तित और परेशान नजर आ रहे हैं. पारिवारिक जीवन में किसी सदस्य का नाराज रहना भी आपको व्यथित करेगा. अगर आपके मधुर व्यवहार से बात बन जाए तो जरूर कोशिश करें कि घर का यह क्लेश जल्दी खत्म हो.

इसे भी पढ़ें- 15 दिन के अंतराल में पड़ रहा दूसरा ग्रहण, विश्व के लिए हानिकारक

आज का पंचांग (5 जून 2021, शनिवार)

शुभ मास : ज्येष्ठ मास (कृष्ण पक्ष)

शुभ तिथि : एकादशी, नन्दा संज्ञक तिथि सम्पूर्ण दिन रात्रि रहेगी. एकादशी तिथि में विवाह मांगलिक, यज्ञोपवीत, गृह आरम्भ, प्रवेश, देव कार्य शुभ और सिद्ध होते है.

शुभ नक्षत्र : रेवती नक्षत्र रात्रि 11 बजकर 18 मिनट तक रहेगा. रेवती नक्षत्र में स्थिर कार्य, वास्तु, शांति कर्म, विवाह मांगलिक कार्य विशेष रूप से सिद्ध होते है. रेवती नक्षत्र में जन्म लेने वाला जातक धनी, साहसी, प्रसिद्ध, सुन्दर, धनवान, बुद्धिमान होता है.

चन्द्रमा सम्पूर्ण दिन मीन राशि में संचार करेगा.

इसे भी पढ़ें- अपरा एकादशी 2021: जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

व्रतोत्सव : अपरा एकादशी, व्रत स्मार्त, विश्व पर्यावरण दिवस, पंचक

राहुकाल : प्रातः 9 बजे से 10.30 बजे तक

दिशाशूल : शनिवार को पूर्व दिशा में दिशाशूल रहता है. यात्रा को सफल बनाने लिए घर से अदरक या उरद दाल खाकर निकले.

आज के शुभ चौघड़िये : प्रातः 7 बजकर 18 मिनट से प्रातः 9 बजकर 01 मिनट तक शुभ, दोपहर 12 बजकर 25 मिनट से सायं 5 बजकर 31 तक चर, लाभ और अमृत का चौघड़िया

Last Updated : Jun 5, 2021, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.