ETV Bharat / state

ईपीफैनी कब्जाकांड : सलीम बिरयानी ने उगले 12 नाम, कई सफेदपोश शामिल, 10 बैंक खातों की जानकारी - Epiphany possession case

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

कानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में चुन्नीगंज स्थित 500 करोड़ रुपए की लागत वाली ऐपी फैनी कंपाउंड वाली जमीन कब्जाने के मामले में आरोपी सलीम बिरयानी ने कोतवाली पुलिस को 12 नामों के साथ ही 10 बैंक खातों की जानकारी दी है.

ईपीफैनी कब्जाकांड
ईपीफैनी कब्जाकांड (Photo Credit; ETV Bharat)

कानपुर: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में चुन्नीगंज स्थित 500 करोड़ रुपए की लागत वाली ऐपी फैनी कंपाउंड वाली जमीन पर कुछ दिनों पहले जिला प्रशासन के अफसरों ने वापस कब्जा ले लिया था. ऐपी फैनी कंपाउंड को जिला प्रशासन की ओर से नजूल की भूमि घोषित किया गया था. इसके बाद भूमि कब्जाने के मामले में आरोपी सलीम बिरयानी को भी गिरफ्तार किया गया. जब गुरुवार को सलीम बिरयानी से पूछताछ की गई तो उसने कोतवाली पुलिस को 12 नामों के साथ ही 10 बैंक खातों की जानकारी दी है. पुलिस के मुताबिक जो 12 नाम उसने बताए हैं, उसमें कई सफेदपोश शामिल हैं. करोड़ रुपए की इस जमीन के कब्जे और टुकड़ों में बिक्री के लिए सलीम बिरयानी को ही आगे किया गया था. अब एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार का कहना है कब्जे के मास्टरमाइंड व उसके साथियों के बारे में भी सलीम से पूछताछ की जा रही है.

सात बैंक खातों का पुलिस कर रही सत्यापन: एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि आरोपी सलीम बिरयानी कपड़े का कारोबारी है. उसके व उसके परिवार में कुल 7 बैंक खातों की जानकारी सामने आई है, जिनका पुलिस सत्यापन करा रही है. इसके अलावा कुछ अन्य बैंक खातों की जानकारी भी मिली है. उन बैंक खातों की भी जांच हो रही है. जांच रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. वहीं सलीम के साथ ही इस करोड़ों रुपए की जमीन को कब्जाने में किसने-किसने उसका साथ दिया है, उन सभी को भी बहुत जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा. हालांकि पुलिस इस मामले में कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है.

नजूल भूमि मामले के बाद अब ऐपी फैनी कंपाउंड चर्चा में: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सिविल लाइंस के अंतर्गत कुछ दिनों पहले पुलिस ने 1000 करोड़ रुपए की नजूल की भूमि कब्जाने के मामले में कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित समेत कई अन्य आरोपियों को जेल भेजा था, जहां उस मामले की चर्चा अब धीरे-धीरे कम हो गई, वहीं अब पूरे शहर में चुन्नीगंज स्थित ऐपी फैनी कंपाउंड मामले की चर्चा जोरों पर है. पुलिस ने इस मामले में पहले आरोपी सलीम बिरयानी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस का यह दावा है कि बहुत जल्द सभी अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें : आगरा-वाराणसी के बीच 23 से नियमित दौड़ेगी UP की 10वीं वंदे भारत, इन स्टेशनों पर रहेगा स्टॉपेज, ये रहेगा शेड्यूल - Agra Varanasi Vande Bharat

कानपुर: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में चुन्नीगंज स्थित 500 करोड़ रुपए की लागत वाली ऐपी फैनी कंपाउंड वाली जमीन पर कुछ दिनों पहले जिला प्रशासन के अफसरों ने वापस कब्जा ले लिया था. ऐपी फैनी कंपाउंड को जिला प्रशासन की ओर से नजूल की भूमि घोषित किया गया था. इसके बाद भूमि कब्जाने के मामले में आरोपी सलीम बिरयानी को भी गिरफ्तार किया गया. जब गुरुवार को सलीम बिरयानी से पूछताछ की गई तो उसने कोतवाली पुलिस को 12 नामों के साथ ही 10 बैंक खातों की जानकारी दी है. पुलिस के मुताबिक जो 12 नाम उसने बताए हैं, उसमें कई सफेदपोश शामिल हैं. करोड़ रुपए की इस जमीन के कब्जे और टुकड़ों में बिक्री के लिए सलीम बिरयानी को ही आगे किया गया था. अब एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार का कहना है कब्जे के मास्टरमाइंड व उसके साथियों के बारे में भी सलीम से पूछताछ की जा रही है.

सात बैंक खातों का पुलिस कर रही सत्यापन: एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि आरोपी सलीम बिरयानी कपड़े का कारोबारी है. उसके व उसके परिवार में कुल 7 बैंक खातों की जानकारी सामने आई है, जिनका पुलिस सत्यापन करा रही है. इसके अलावा कुछ अन्य बैंक खातों की जानकारी भी मिली है. उन बैंक खातों की भी जांच हो रही है. जांच रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. वहीं सलीम के साथ ही इस करोड़ों रुपए की जमीन को कब्जाने में किसने-किसने उसका साथ दिया है, उन सभी को भी बहुत जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा. हालांकि पुलिस इस मामले में कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है.

नजूल भूमि मामले के बाद अब ऐपी फैनी कंपाउंड चर्चा में: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सिविल लाइंस के अंतर्गत कुछ दिनों पहले पुलिस ने 1000 करोड़ रुपए की नजूल की भूमि कब्जाने के मामले में कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित समेत कई अन्य आरोपियों को जेल भेजा था, जहां उस मामले की चर्चा अब धीरे-धीरे कम हो गई, वहीं अब पूरे शहर में चुन्नीगंज स्थित ऐपी फैनी कंपाउंड मामले की चर्चा जोरों पर है. पुलिस ने इस मामले में पहले आरोपी सलीम बिरयानी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस का यह दावा है कि बहुत जल्द सभी अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें : आगरा-वाराणसी के बीच 23 से नियमित दौड़ेगी UP की 10वीं वंदे भारत, इन स्टेशनों पर रहेगा स्टॉपेज, ये रहेगा शेड्यूल - Agra Varanasi Vande Bharat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.