लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित टीएसएम मेडिकल कॉलेज कैंपस में रहने वाली महिला डॉक्टर ने अपने कमरे के अंदर लगे पंखे में दुपट्टे के सहारे लटककर जान दे दी. मां की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा.
मूल रूप रूप से जनपद कानपुर के पटेल नगर थाना चकेरी निवासी मीनू यादव अपनी मां राम रानी के साथ टीएसएम मेडिकल कॉलेज परिसर में ही रहती थी. मीनू यादव टीएसएम मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक के रूप में कार्यरत थीं. मीनू यादव की शादी बीते 28 जून 2020 में डॉक्टर अक्षय के साथ हुई थी. डॉक्टर अक्षय वर्तमान में भोपाल में चिकित्सक के पद पर तैनात हैं.
मृतका की मां के अनुसार वह नहाने गई थीं और लौटकर आईं तो देखा उनकी बेटी कमरे में पंखे से लटक रही है. उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर सूचना उच्चाधिकारियों को दी. मौके पर एसीपी हरीश भदौरिया व सरोजिनी नगर के नायब तहसीलदार मनीष त्रिपाठी पहुंचे. मनीष त्रिपाठी की मौजूदगी में शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
मृतका की हाल ही में शादी हुई थी. मीनू यादव के अलावा उसके परिवार में एक बहन व एक भाई हैं. बहन शीलू यादव लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक हैं. फिलहाल मीनू यादव ने आत्महत्या क्यों की इसका कोई भी कारण सामने नहीं आ सका. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
नादरगंज चौकी प्रभारी दिनेश बहादुर सिंह ने बताया डॉक्टर मीनू यादव की मां की सूचना पर हम लोग उनके आवास पर पहुंचे, जहां पर मीनू यादव की मां ने लाश को नीचे उतार लिया था. प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.