ETV Bharat / state

लखनऊ: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले लावारिस कार मिलने से मचा हड़कंप

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से पहले इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक लावारिस कार मिलने से हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है.

author img

By

Published : Mar 6, 2019, 9:08 PM IST

लावारिस कार

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से पहले इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक लावारिस कार मिलने से हड़कंप मच गया. जैसे ही अधिकारियों को लावारिस कार खड़ी होने की सूचना मिली उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी करने पर पता चला कि गाड़ी पर जो नंबर प्लेट है वह फर्जी है. फिलहाल कारपुलिस के कब्जे में है.

मुख्यमंत्री के आने से पहले कार्यक्रम स्थल पर लावारिस कार मिलने से हड़कंप मच गया.

राजधानी में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन चोर गाड़ियों पर हाथ साफ कर रहे हैं और पुलिस मूक दर्शक बनी नजर आ रही है. बता दें कि बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पिंक बसों समेत अन्य योजनाओं का उद्घाटन करना था. शाम को उनका कार्यक्रम था लेकिन उससे पहले यहां पर एक स्कॉर्पियो कार लावारिस खड़ी मिली.

जब इसके बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि यह स्कोर्पियो जितेंद्र यादव के नाम पर आरटीओ कार्यालय में दर्ज है. इसके बाद जितेंद्र को फोन किया गया तो उन्होंने बताया कि उनकी कार घर पर ही है. फिलहाल पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से पहले इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक लावारिस कार मिलने से हड़कंप मच गया. जैसे ही अधिकारियों को लावारिस कार खड़ी होने की सूचना मिली उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी करने पर पता चला कि गाड़ी पर जो नंबर प्लेट है वह फर्जी है. फिलहाल कारपुलिस के कब्जे में है.

मुख्यमंत्री के आने से पहले कार्यक्रम स्थल पर लावारिस कार मिलने से हड़कंप मच गया.

राजधानी में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन चोर गाड़ियों पर हाथ साफ कर रहे हैं और पुलिस मूक दर्शक बनी नजर आ रही है. बता दें कि बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पिंक बसों समेत अन्य योजनाओं का उद्घाटन करना था. शाम को उनका कार्यक्रम था लेकिन उससे पहले यहां पर एक स्कॉर्पियो कार लावारिस खड़ी मिली.

जब इसके बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि यह स्कोर्पियो जितेंद्र यादव के नाम पर आरटीओ कार्यालय में दर्ज है. इसके बाद जितेंद्र को फोन किया गया तो उन्होंने बताया कि उनकी कार घर पर ही है. फिलहाल पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है.

Intro:मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लावारिस कार मिलने से मचा हड़कंप, चोरी कर खड़ी की गई थी स्कॉर्पियो

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से पहले इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक लावारिस कार मिलने से हड़कंप मच गया। जैसे ही अधिकारियों को लावारिस कार खड़ी होने की सूचना मिली उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी। अफसरों ने जब पता किया तो सामने आया कि इस कार में जो नंबर प्लेट लगाई गई थी वह फ़र्ज़ी थी। कार आजमगढ़ आरटीओ कार्यालय में जितेंद्र यादव के नाम पर दर्ज है। अधिकारियों ने जितेंद्र यादव के नंबर पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उनकी कार उनके पास ही है। चोर ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कार पर हाथ साफ किया है।


Body:राजधानी में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं चोर कार पर हाथ साफ कर रहे हैं वहीं पुलिस लावारिस कारों को ढूंढ भी नहीं पा रही है। आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पिंक बसों समेत अन्य योजनाओं का उद्घाटन करना था। शाम को उनका कार्यक्रम था लेकिन इससे पहले यहां पर एक स्कॉर्पियो कार लावारिस खड़ी मिली। जिम्मेदारों ने इसके बारे में पता किया तो यह स्कोर्पियो कार जितेंद्र यादव के नाम पर आरटीओ कार्यालय में दर्ज है। फोन पर जब जितेंद्र से कार के बारे में पता किया गया तो उन्होंने बताया कि उनकी कार उनके पास घर पर ही है। इसके बाद अधिकारियों ने आनन- फानन क्रेन से कार को हटवाकर पुलिस के सुपुर्द किया।


Conclusion:लावारिस कार मिलने के बाद वहां पर मौजूद अधिकारियों और आम जनता के बीच यह चर्चा का विषय बन गई क्योंकि कार पर जो नंबर प्लेट लगी थी वह पूरी तरह से फर्जी थी। इसी तरह की लावारिस कार से बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। कार्यक्रम मुख्यमंत्री का था ऐसे में अधिकारियों के लावारिस कार मिलने से पसीना आ गया। हालांकि जब मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले कार वहां से हटी तो अफसरों ने राहत की सांस ली।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.