लखनऊ: राजधानी में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को गोली मार दी गई. ट्रामा सेंटर ले जाते वक्त ही घायल की मौत हो गई. मृतक की पहचान अवधेश कुमार अवस्थी के रूप में की गई. अपराधियों ने उसे तीन गोलियां मारी.
युवक पर हुई फायरिंग
राजधानी में नए साल के दूसरे ही दिन गोलीकांड का मामला सामने आया है. शहर के थाना जानकीपुरम में पुरानी रंजिश के चलते एक प्रॉपर्टी डीलर अवधेश कुमार अवस्थी को गोली मार दी गई. गंभीर रूप से घायल अवधेश को ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक के बेटे ने 4 लोगों पर हत्या का शक जताया है. फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें:- अनुसूचित जाति के युवा बनेंगे व्यवसाय संवाददाता, बैंक एजेंट के रूप में करेंगे काम