ETV Bharat / state

लखनऊ: तीन साल पूरे होने पर योगी सरकार पेश करेगी अपना रिपोर्ट कार्ड - सीएम योगी

यूपी सरकार के तीन साल पूरे होने पर लखनऊ में 18 मार्च को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में सीएम योगी भी शिरकत करेंगे. इस दौरान सीएम तीन साल में किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे.

yogi government three years completed
सीएम योगी.
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 4:07 AM IST

लखनऊ: तीन साल पूरे होने पर योगी सरकार 18 मार्च को लखनऊ में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर रही है. कार्यक्रम में योगी सरकार तीन साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी. कुछ जगहों पर सभाएं भी आयोजित की जाएंगी. साथ ही सीएम योगी 19 से 25 मार्च के बीच कई जिलों में प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से मुलाकात करेंगे.

योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन.

रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी योगी सरकार
योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. 18 मार्च को राजधानी लखनऊ में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएग. कार्यक्रम में सीएम योगी रिपोर्ट कार्ड के रूप में एक पुस्तिका का विमोचन करेंगे. यह पुस्तिका प्रत्येक विधानसभा स्तर पर छपाई गई है. रिपोर्ट कार्ड में सरकार के किए गए कार्यों का विवरण है. इसके अलावा विधायकों की उपलब्धियां भी गिनाई जाएंगी.

सीएम योगी के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने कहा कि योगी सरकार ने जब अपने 100 दिन पूरे किए, तब भी एक रिपोर्ट कार्ड पेश किया था. इसके बाद एक साल पूरा होने पर, डेढ़ साल पूरा होने पर और फिर दो साल पूरा होने पर योगी सरकार ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. 30 माह पूरे होने पर भी मुख्यमंत्री ने जनता के समक्ष अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया था. हमारी सरकार जवाबदेह सरकार है. तीन साल पूरे करने पर भी योगी सरकार अपना और अपने विधायकों का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार जवाबदेह सरकार है. इसका अभिनंदन होना चाहिए. भाजपा ने संकल्प पत्र में किए वादे को पूरा करने का काम किया है. प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया है. प्रदेश में बिजली व्यवस्था ठीक की गई है.

इसे भी पढ़ें:- एमपी की सियासी हलचल के बीच लखनऊ में लालजी टंडन मना रहे होली

लखनऊ: तीन साल पूरे होने पर योगी सरकार 18 मार्च को लखनऊ में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर रही है. कार्यक्रम में योगी सरकार तीन साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी. कुछ जगहों पर सभाएं भी आयोजित की जाएंगी. साथ ही सीएम योगी 19 से 25 मार्च के बीच कई जिलों में प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से मुलाकात करेंगे.

योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन.

रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी योगी सरकार
योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. 18 मार्च को राजधानी लखनऊ में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएग. कार्यक्रम में सीएम योगी रिपोर्ट कार्ड के रूप में एक पुस्तिका का विमोचन करेंगे. यह पुस्तिका प्रत्येक विधानसभा स्तर पर छपाई गई है. रिपोर्ट कार्ड में सरकार के किए गए कार्यों का विवरण है. इसके अलावा विधायकों की उपलब्धियां भी गिनाई जाएंगी.

सीएम योगी के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने कहा कि योगी सरकार ने जब अपने 100 दिन पूरे किए, तब भी एक रिपोर्ट कार्ड पेश किया था. इसके बाद एक साल पूरा होने पर, डेढ़ साल पूरा होने पर और फिर दो साल पूरा होने पर योगी सरकार ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. 30 माह पूरे होने पर भी मुख्यमंत्री ने जनता के समक्ष अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया था. हमारी सरकार जवाबदेह सरकार है. तीन साल पूरे करने पर भी योगी सरकार अपना और अपने विधायकों का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार जवाबदेह सरकार है. इसका अभिनंदन होना चाहिए. भाजपा ने संकल्प पत्र में किए वादे को पूरा करने का काम किया है. प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया है. प्रदेश में बिजली व्यवस्था ठीक की गई है.

इसे भी पढ़ें:- एमपी की सियासी हलचल के बीच लखनऊ में लालजी टंडन मना रहे होली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.