लखनऊ/फरीदाबाद: जिले की पुलिस ने बड़कल चौक के पास बने ओयो के एक होटल से यूपी के कुख्यात बदमाश विकास दुबे के एक गुर्गे को धर दबोचा है. उसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि आधिकारिक तौर पर पुलिस की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी मिल रही है.
सूत्रों के मुताबिक, विकास दुबे की गैंग के इस गुर्गे की तरफ से पुलिस पर एक राउंड फायर भी किया गया, लेकिन पुलिस ने कोई वार नहीं किया. इसके बाद पुलिस ने पूरी प्लानिंग बनाकर होटल में प्रवेश किया और होटल के अंदर से विकास दुबे की गैंग के एक गुर्गे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया. सूत्रों से जानकारी यह भी निकल कर सामने आ रही है कि विकास दुबे के गांव बिकरू में जो गोली कांड हुआ और 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे, उनमें ये गुर्गा शामिल था.
वहीं अभी तक यह जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है कि यह फरीदाबाद में क्या कर रहा था और फरीदाबाद में कितने लोगों से इसने संपर्क किया है. फिलहाल पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस इस मामले की परत-दर-परत खोल रही है और पूछताछ की जा रही है.
फरीदाबाद पुलिस की कई टीमें और उत्तर प्रदेश और राजस्थान की कई टीमें गिरफ्तार किए गए गुर्गे से पूछताछ कर रही है. इस गुर्गे के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं बता दें कि फरीदाबाद के जिस होटल से पुलिस ने विकास दुबे के गुर्गे को उसके साथी सहित गिरफ्तार किया है, उसी होटल के सीसीटीवी से एक फुटेज भी मिला है, जिसमें विकास दुबे कि जैसा दिखने वाला व्यक्ति दिखाई दे रहा है. हालांकि यह विकास दुबे है या फिर कोई और इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन माना यह जा रहा है कि यही विकास दुबे है, जो पुलिस के आने से पहले वहां से निकल गया था.