लखनऊ : ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने बाइक सवार सुधीर नाम के एक युवक को गोली मार दी. गोली सुधीर के कमर में लगी. पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की जगह रिक्शा में बैठाकर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया.
लालबाग चौकी के पास रिंग रोड पर बाइक सवार दो व्यक्तियों को अज्ञात बदमाश गोली मारकर फरार हो गए. गोली सुधीर की कमर में जा लगी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. बाइक गिरने के बाद चालक आलोक के पैर में गंभीर चोट आ गई.
गोलीकांड से दो लोग घायल
- बदमाशों ने दो युवकों को मारी गोली.
- दोनों युवकों को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया.
दो लोगों को गोली लगी है. घटनास्थल पर हमारी टीम है. मामले की कार्रवाई की जाएगी.
-विकास चंद्र त्रिपाठी, एसपी पश्चिम