ETV Bharat / state

प्रेमी ने प्रेमिका की फेसबुक आईडी की हैक, मुकदमा दर्ज - लखनऊ पुलिस

राजधानी लखनऊ में लिव-इन-रिलेशनशिप टूटने से गुस्साए प्रेमी ने प्रेमिका की फेसबुक आईडी हैक कर ली. इतना ही नहीं प्रेमी ने उसकी आईडी से अभद्र पोस्ट और फोटो अपलोड कर दिए. युवक की हरकत से परेशान युवती ने गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.

थाना गाजीपुर लखनऊ
थाना गाजीपुर लखनऊ
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 4:06 PM IST

लखनऊ: प्रेम संबंधों में रिश्ता टूटने के बाद राजधानी में एक युवक ने अलग ही कदम उठाया है. यहां लिव-इन-रिलेशनशिप टूटने से नाराज युवक ने प्रेमिका की फेसबुक आईडी हैक कर ली. इतना ही नहीं प्रेमी ने प्रेमिका को परेशान करने के लिए उसकी फेसबुक आईडी से अभद्र पोस्ट और फोटो भी अपलोड कर दिए. जिसकी जानकारी लगते ही युवती ने गाजीपुर थाना पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

जानें पूरा मामला
दरअसल, श्रावस्ती की रहने वाली युवती भूतनाथ इलाके के गर्ल्स हॉस्टल में रहती है. उसकी दोस्ती आर्य नगर निवासी अभिषेक से हुई थी. कुछ दिनों बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद वह दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगे. इस बात की जानकारी युवती के परिवार को लगी तो युवती के परिवार वालों ने उसे फटकार लगाई गई. जिसके बाद युवती अपने प्रेमी अभिषेक का साथ छोड़कर अलग रहने लगी, लेकिन यह बात उसके प्रेमी को नागवार गुजरी और इसी बात से नाराज होकर अभिषेक उसे फोन करके परेशान करने लगा. युवती ने अभिषेक का नंबर जब ब्लैक लिस्टेड कर दिया तो आरोपी प्रेमी ने युवती की फेसबुक आईडी हैक कर ली. साथ ही आरोपी युवक ने उसकी आईडी से अभद्र पोस्ट के साथ युवती की फोटो भी अपलोड कर दी. अभिषेक की हरकत का पता चलते ही युवती ने शुक्रवार की देर शाम थाना गाजीपुर में मुकदमा दर्ज कराया है.

गाजीपुर इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा ने बताया कि इस मामले में साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जाएगा.

लखनऊ: प्रेम संबंधों में रिश्ता टूटने के बाद राजधानी में एक युवक ने अलग ही कदम उठाया है. यहां लिव-इन-रिलेशनशिप टूटने से नाराज युवक ने प्रेमिका की फेसबुक आईडी हैक कर ली. इतना ही नहीं प्रेमी ने प्रेमिका को परेशान करने के लिए उसकी फेसबुक आईडी से अभद्र पोस्ट और फोटो भी अपलोड कर दिए. जिसकी जानकारी लगते ही युवती ने गाजीपुर थाना पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

जानें पूरा मामला
दरअसल, श्रावस्ती की रहने वाली युवती भूतनाथ इलाके के गर्ल्स हॉस्टल में रहती है. उसकी दोस्ती आर्य नगर निवासी अभिषेक से हुई थी. कुछ दिनों बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद वह दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगे. इस बात की जानकारी युवती के परिवार को लगी तो युवती के परिवार वालों ने उसे फटकार लगाई गई. जिसके बाद युवती अपने प्रेमी अभिषेक का साथ छोड़कर अलग रहने लगी, लेकिन यह बात उसके प्रेमी को नागवार गुजरी और इसी बात से नाराज होकर अभिषेक उसे फोन करके परेशान करने लगा. युवती ने अभिषेक का नंबर जब ब्लैक लिस्टेड कर दिया तो आरोपी प्रेमी ने युवती की फेसबुक आईडी हैक कर ली. साथ ही आरोपी युवक ने उसकी आईडी से अभद्र पोस्ट के साथ युवती की फोटो भी अपलोड कर दी. अभिषेक की हरकत का पता चलते ही युवती ने शुक्रवार की देर शाम थाना गाजीपुर में मुकदमा दर्ज कराया है.

गाजीपुर इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा ने बताया कि इस मामले में साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.