लखनऊ: विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान लखनऊ के सरोजनीनगर के रहने वाले एक परिवार ने विधानसभा के सामन आत्मदाह करने की कोशिश की. पति-पत्नी ने अपने 14 महीने के मासूम बच्चे के साथ आत्मदाह करने का प्रयास किया. विधानसभा के बाहर लगी सुरक्षा के लिए भारी पुलिस फोर्स ने दौड़कर परिवार को आग लगाने से रोक दिया.
पीड़ित ओम प्रकाश की पत्नी लक्ष्मी सिन्हा ने माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने वाली अपनी बहन अरुणिमा सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाया है. लक्ष्मी सिन्हा का कहना है कि कंपनी में 50-50 परसेंट की पार्टनरशिप थी, जिसमें अरुणिमा सिन्हा और उनके पति ने कम्पनी हड़प ली और 25 दिन पहले उनसे मारपीट की गई. मामले की शिकायत सरोजनीनगर पुलिस से की गई थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ा.
पीड़ित ओम प्रकाश पत्नी लक्ष्मी सिन्हा ने मासूम बच्चे के साथ विधानसभा के सामने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. पहली हैंडीकैप महिला और पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा पर बहन लक्ष्मी सिंहा और जीजा ओम प्रकाश ने गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस आत्मदाह का प्रयास करने वाले परिवार को सिविल अस्पताल ले गई है.