ETV Bharat / state

लखनऊ: बकरीद से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उलेमाओं ने डीजीपी से की मुलाकात

बकरीद के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने को लेकर उलेमाओं के एक डेलिगेशन ने डीजीपी ओपी सिंह ने मुलाकात की. इस दौरान बकरीद के दौरान प्रदेश में कुर्बानी को लेकर किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न किए जाने की मांग की गई.

सुरक्षा को लेकर उलेमाओं के डेलिगेशन ने डीजीपी ओपी सिंह से की मुलाकात.
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 12:32 PM IST

लखनऊ: ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मुसलमानों के बड़े त्यौहारों में से एक है. इसमें देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के मुसलमान अल्लाह की राह में बकरे की कुर्बानी देकर गरीबों और जरूरतमन्दों के साथ अपने रिश्तेदारों में बड़े पैमाने पर गोश्त बांटते हैं. वहीं इसके मद्देनजर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की अगुवाई में लखनऊ के उलेमा का एक डेलिगेशन सूबे के डीजीपी ओपी सिंह से मिलने पहुंचा.

etv bharat
सुरक्षा को लेकर उलेमाओं के डेलिगेशन ने डीजीपी ओपी सिंह से की मुलाकात.

इस मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी से बकरीद की नमाज में सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम करने की मांग की. वहीं मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि कुर्बानी उसी जानवर की दी जाती है, जिस पर कानूनी तौर पर कोई रोक नहीं है. लिहाजा पूरे प्रदेश में कुर्बानी को लेकर किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न की जाए.

उलमा के डेलिगेशन की ओर से दिए गए ज्ञापन में यह मांग भी रखी गई कि ऐसे किसान जो अपने भेड़ और बकरों को बेचने और व्यापार करने के लिए शहर की ओर आते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा का भी ख्याल किया जाए. इस मुलाकात में डीजीपी ओपी सिंह ने पूर्ण आश्वासन दिया कि इस बार की बकरीद भी पूरी तरह से अमन और चैन से गुजरेगी और पिछले सारे त्यौहारों से ज्यादा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.

लखनऊ: ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मुसलमानों के बड़े त्यौहारों में से एक है. इसमें देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के मुसलमान अल्लाह की राह में बकरे की कुर्बानी देकर गरीबों और जरूरतमन्दों के साथ अपने रिश्तेदारों में बड़े पैमाने पर गोश्त बांटते हैं. वहीं इसके मद्देनजर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की अगुवाई में लखनऊ के उलेमा का एक डेलिगेशन सूबे के डीजीपी ओपी सिंह से मिलने पहुंचा.

etv bharat
सुरक्षा को लेकर उलेमाओं के डेलिगेशन ने डीजीपी ओपी सिंह से की मुलाकात.

इस मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी से बकरीद की नमाज में सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम करने की मांग की. वहीं मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि कुर्बानी उसी जानवर की दी जाती है, जिस पर कानूनी तौर पर कोई रोक नहीं है. लिहाजा पूरे प्रदेश में कुर्बानी को लेकर किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न की जाए.

उलमा के डेलिगेशन की ओर से दिए गए ज्ञापन में यह मांग भी रखी गई कि ऐसे किसान जो अपने भेड़ और बकरों को बेचने और व्यापार करने के लिए शहर की ओर आते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा का भी ख्याल किया जाए. इस मुलाकात में डीजीपी ओपी सिंह ने पूर्ण आश्वासन दिया कि इस बार की बकरीद भी पूरी तरह से अमन और चैन से गुजरेगी और पिछले सारे त्यौहारों से ज्यादा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.

Intro:मुसलमानों के बड़े पर्वो में से एक ईद उल अज़हा यानी बक़रीद का पर्व माना जाता है जिसमें देश ही पूरी दुनिया के मुसलमान अल्लाह की राह में बकरे की कुर्बानी देकर गरीबों और ज़रूरतमन्दों के साथ अपने रिश्तेदारों में बड़े पैमाने पर गोश्त बाटते है वहीं इस पर्व के मद्देनजर मौलाना ख़ालिद राशीद फरंगी महली की अगुवाई में लखनऊ के उलेमा का एक डेलिगेशन आज सूबे के डीजीपी ओपी सिंह से मिलने पहुँचा।

Body:इस मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी से बक़रीद की नमाज़ में सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद इंतेज़ाम करने की मांग की वहीं मौलाना ख़ालिद राशीद ने कहा कि कुर्बानी उसी जानवर की दी जाती है जिसपर कानूनी तौर पर कोई रोक नही है लिहाज़ा पूरे प्रदेश में कुर्बानी को लेकर किसी प्रकार की बाधा न उतपन्न की जाए। उलमा के डेलिगेशन की ओर से दिए गए ज्ञापन में यह मांग भी रखी गई है कि किसान अपने भेड़ और बकरे बक़रीद के त्योहार के मद्देनजर बेचने और व्यपार करने शहर की ओर आते है ऐसे में उनकी सुरक्षा का भी ख्याल किया जाए। बताते चलें कि इस मुलाकात में डीजीपी ओपी सिंह ने पूर्ण आश्वासन दिया है कि इस बार की बक़रीद भी पूरी तरह से अमन और चैन से गुजरेगी और पिछले सारे त्योहारों से ज़्यादा चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।Conclusion:ग़ौरतलब है कि देश मे बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर अब उलमा भी संजीदा नज़र आ रहे है और इस बड़े पर्व पर देश मे अमन और चैन को बरकरार रखने के मकसद से पुलिस विभाग के मुखिया से मिलकर इस ओर विशेष ध्यान देने की अपील कर रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.