ETV Bharat / state

कृषि महाकुंभ के आयोजन में सीएम योगी बोले-तकनीक का इस्तेमाल कर बढ़ा सकते हैं तीन से चार गुना उत्पादन - AGRICULTURE TECHNOLOGY MAHAKUMBH

सीएम योगी ने टेक्नोलॉजी के बेहतर इस्तेमाल पर दिया जोर.

कृषि महाकुंभ में सीएम योगी.
कृषि महाकुंभ में सीएम योगी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 15, 2024, 4:36 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि भारत 2024: कृषि और प्रौद्योगिकी महाकुंभ का शुभारंभ करते हुए नीदरलैंड के कृषि मंत्री व राजदूत का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि डिजिटल तरीके से किस तरह हम किसानों की उपज बढ़ा सकते हैं, इसके लिए इस कृषि महाकुंभ का आयोजन किया गया है. पहली बार आयोजन चंडीगढ़ से हटकर उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहा है. यह काफी मायने रखता है. उत्तर प्रदेश में इस तरह के आयोजन में सीआईआई के साथ मिलकर नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, युगांडा यूके जैसे देशों की इसमें सहभागिता है. कृषि से जुड़े हुए विशेषज्ञ और स्टेकहोल्डर भी सहभागिता कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस प्रकार का आयोजन इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत की आबादी में सबसे बड़ी आबादी उत्तर प्रदेश में निवास करती है. 25 करोड़ की आबादी यूपी में है. भारत की कुल आबादी का लगभग 17 फ़ीसदी यूपी के अंदर निवास करता है. कृषि योग्य भूमि हमारे पास सिर्फ 11 फ़ीसदी है है, लेकिन उत्तर प्रदेश की उर्वरा भूमि, उत्तर प्रदेश के अंदर पर्याप्त संसाधन इस 11 फीसदी भूमि पर देश के खाद्यान्न का 20 फीसदी से भी अधिक उत्पादन करता है. अभी भी इसमें बहुत बड़ी संभावनाएं हैं. मेरा यह मानना है एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, एनिमल हसबेंडरी, फिसरी और डेयरी सेक्टर में वर्तमान में हमने उत्पादन बढ़ाने में सफलता प्राप्त की है. टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग करके हम वर्तमान उत्पादन को तीन से चार गुना बढ़ा सकते हैं. हमारा उद्देश्य कृषि की लागत को कम करना और कैसे हम कृषि में अधिक से अधिक टेक्नोलॉजी को अपनाकर उसे केमिकल, फर्टिलाइजर और पेस्टिसाइड से मुक्त करके प्रत्येक नागरिक के लिए सुगम बनाने में योगदान दे सकते हैं, इसे व्यापक पैमाने पर बढ़ाने के लिए हमें काम करना होगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर पहले से ही 6 कृषि विश्वविद्यालय केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से संचालित हैं. 79 कृषि विज्ञान केंद्र सक्रिय रूप से संचालित हैं और कुछ और भी संचालित होने वाले हैं. बीज को बाजार तक पहुंचाने की दिशा में एक बेहतरीन प्रयास हमें करना होगा. इस दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. कृषि को उद्यमिता के साथ जोड़ते हुए कैसे हम व्यापक परिवर्तन कर सकते हैं इसमें भी बहुत कुछ किए जाने की संभावना अभी बनी हुई है. सीएम योगी ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में देश में कृषि और किसानों के हित के लिए अनेक कदम उठाए हैं. मृदा परीक्षण का कार्य हो, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने का कार्य हो, प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना के साथ-साथ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और सिंचाई में तकनीक का बेहतरीन उपयोग करके जल उपलब्ध करा सकें, यह सभी तो अब तक थे ही साथ-साथ देश के अंदर 12 करोड़ किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि का लाभ प्राप्त करें और किस तरह सरकारों को घूसखोरी के चंगुल से मुक्त करके स्वावलंबन की दिशा में अग्रसर कर सकें, यह इस दिशा में ढेर सारे प्रयास पिछले 10 वर्ष के अंदर हुए. अभी भी हम लोगों के लिए इसमें कार्य करने की आवश्यकता है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के सभी अलग-अलग राज्यों के अपने अनुभव होते हैं. जिस राज्य के किसानों ने अच्छा कार्य किया, वहां से सीखकर हम उत्तर प्रदेश में अच्छी प्रगति करें. अगर एक दूसरे के साथ मिलकर हम अपने सुझावों को शेयर कर यह योगदान दें तो हम बहुत कुछ एक दूसरे से सीख सकते हैं और दे सकते हैं. हमें खुशी है कि इस दिशा में नीदरलैंड के राजदूत ने पिछली विजिट के दौरान चर्चा की थी. आज यूपी और नीदरलैंड के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू हुआ है. इसी प्रकार यहां पर गवर्नमेंट के साथ और भी एमओयू संपन्न हुए हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि हम तकनीक का इस्तेमाल कृषि क्षेत्र को नया आयाम प्रदान करने में सफल होंगे. कृषि और उद्यमिता को जोड़ने में अब बहुत देर नहीं लगेगी. देश के सबसे बड़ी आबादी के राज्य में सबसे अच्छी फर्टिलाइजर चैन रखने वाले, सबसे अच्छा जल संसाधन रखने वाले राज्य में अगर सीआईआई इसे लेकर आया है तो फसलों का मामला हो या किसानों की आय को बढ़ाए जाने का प्रयास हो, यह इस दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा.

अंबेडकरनगर के कटेहरी में बोले सीएम योगी-जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कटेहरी विधान सभा में जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद को जिताने की अपील की. सीएम योगी ने जहां सरकार की योजनाओं का बखान किया, वहीं विपक्ष पर जम कर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि यह अवध प्रांत की भूमि है. लोकसभा का चुनाव सम्पन्न होने के बाद आज हम विधान सभा उपचुनाव में एकत्रित हुए हैं. कांग्रेस और सपा का गठबंधन राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करता था, लेकिन आज कोई भारत की सीमा का अतिक्रमण नहीं कर सकता है. कांग्रेस कहती है कि हम धारा 370 वापस लाएंगे. धारा 370 का मतलब आतंकवाद की वापसी. लेकिन यह हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. सीएम ने कहा कि जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि भारत 2024: कृषि और प्रौद्योगिकी महाकुंभ का शुभारंभ करते हुए नीदरलैंड के कृषि मंत्री व राजदूत का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि डिजिटल तरीके से किस तरह हम किसानों की उपज बढ़ा सकते हैं, इसके लिए इस कृषि महाकुंभ का आयोजन किया गया है. पहली बार आयोजन चंडीगढ़ से हटकर उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहा है. यह काफी मायने रखता है. उत्तर प्रदेश में इस तरह के आयोजन में सीआईआई के साथ मिलकर नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, युगांडा यूके जैसे देशों की इसमें सहभागिता है. कृषि से जुड़े हुए विशेषज्ञ और स्टेकहोल्डर भी सहभागिता कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस प्रकार का आयोजन इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत की आबादी में सबसे बड़ी आबादी उत्तर प्रदेश में निवास करती है. 25 करोड़ की आबादी यूपी में है. भारत की कुल आबादी का लगभग 17 फ़ीसदी यूपी के अंदर निवास करता है. कृषि योग्य भूमि हमारे पास सिर्फ 11 फ़ीसदी है है, लेकिन उत्तर प्रदेश की उर्वरा भूमि, उत्तर प्रदेश के अंदर पर्याप्त संसाधन इस 11 फीसदी भूमि पर देश के खाद्यान्न का 20 फीसदी से भी अधिक उत्पादन करता है. अभी भी इसमें बहुत बड़ी संभावनाएं हैं. मेरा यह मानना है एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, एनिमल हसबेंडरी, फिसरी और डेयरी सेक्टर में वर्तमान में हमने उत्पादन बढ़ाने में सफलता प्राप्त की है. टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग करके हम वर्तमान उत्पादन को तीन से चार गुना बढ़ा सकते हैं. हमारा उद्देश्य कृषि की लागत को कम करना और कैसे हम कृषि में अधिक से अधिक टेक्नोलॉजी को अपनाकर उसे केमिकल, फर्टिलाइजर और पेस्टिसाइड से मुक्त करके प्रत्येक नागरिक के लिए सुगम बनाने में योगदान दे सकते हैं, इसे व्यापक पैमाने पर बढ़ाने के लिए हमें काम करना होगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर पहले से ही 6 कृषि विश्वविद्यालय केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से संचालित हैं. 79 कृषि विज्ञान केंद्र सक्रिय रूप से संचालित हैं और कुछ और भी संचालित होने वाले हैं. बीज को बाजार तक पहुंचाने की दिशा में एक बेहतरीन प्रयास हमें करना होगा. इस दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. कृषि को उद्यमिता के साथ जोड़ते हुए कैसे हम व्यापक परिवर्तन कर सकते हैं इसमें भी बहुत कुछ किए जाने की संभावना अभी बनी हुई है. सीएम योगी ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में देश में कृषि और किसानों के हित के लिए अनेक कदम उठाए हैं. मृदा परीक्षण का कार्य हो, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने का कार्य हो, प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना के साथ-साथ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और सिंचाई में तकनीक का बेहतरीन उपयोग करके जल उपलब्ध करा सकें, यह सभी तो अब तक थे ही साथ-साथ देश के अंदर 12 करोड़ किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि का लाभ प्राप्त करें और किस तरह सरकारों को घूसखोरी के चंगुल से मुक्त करके स्वावलंबन की दिशा में अग्रसर कर सकें, यह इस दिशा में ढेर सारे प्रयास पिछले 10 वर्ष के अंदर हुए. अभी भी हम लोगों के लिए इसमें कार्य करने की आवश्यकता है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के सभी अलग-अलग राज्यों के अपने अनुभव होते हैं. जिस राज्य के किसानों ने अच्छा कार्य किया, वहां से सीखकर हम उत्तर प्रदेश में अच्छी प्रगति करें. अगर एक दूसरे के साथ मिलकर हम अपने सुझावों को शेयर कर यह योगदान दें तो हम बहुत कुछ एक दूसरे से सीख सकते हैं और दे सकते हैं. हमें खुशी है कि इस दिशा में नीदरलैंड के राजदूत ने पिछली विजिट के दौरान चर्चा की थी. आज यूपी और नीदरलैंड के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू हुआ है. इसी प्रकार यहां पर गवर्नमेंट के साथ और भी एमओयू संपन्न हुए हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि हम तकनीक का इस्तेमाल कृषि क्षेत्र को नया आयाम प्रदान करने में सफल होंगे. कृषि और उद्यमिता को जोड़ने में अब बहुत देर नहीं लगेगी. देश के सबसे बड़ी आबादी के राज्य में सबसे अच्छी फर्टिलाइजर चैन रखने वाले, सबसे अच्छा जल संसाधन रखने वाले राज्य में अगर सीआईआई इसे लेकर आया है तो फसलों का मामला हो या किसानों की आय को बढ़ाए जाने का प्रयास हो, यह इस दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा.

अंबेडकरनगर के कटेहरी में बोले सीएम योगी-जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कटेहरी विधान सभा में जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद को जिताने की अपील की. सीएम योगी ने जहां सरकार की योजनाओं का बखान किया, वहीं विपक्ष पर जम कर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि यह अवध प्रांत की भूमि है. लोकसभा का चुनाव सम्पन्न होने के बाद आज हम विधान सभा उपचुनाव में एकत्रित हुए हैं. कांग्रेस और सपा का गठबंधन राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करता था, लेकिन आज कोई भारत की सीमा का अतिक्रमण नहीं कर सकता है. कांग्रेस कहती है कि हम धारा 370 वापस लाएंगे. धारा 370 का मतलब आतंकवाद की वापसी. लेकिन यह हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. सीएम ने कहा कि जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.