लखनऊ : मलिहाबाद चौराहे पर देसी शराब की दुकान के पास 50 वर्षीय एक अधेड़ शख्स गुल्ला का शव पाया गया. राहगीरों ने शव देखने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका कि गुल्ला की मौत शराब पीने से हुई या फिर ठंड लगने से.
मलिहाबाद के हसनापुर गांव निवासी गुल्ला शादी समारोह में बर्तन धोने का काम करता था. गुरुवार की रात गुल्ला कहीं से काम करके देर रात मलिहाबाद चौराहे पर पहुंचा था. आशंका जताई जा रही है कि 4 किलोमीटर दूर स्थित अपने गांव जाने के लिए गुल्ला को कोई साधन नहीं मिला होगा. इसके बाद वह वहीं शराब के ठेके के पास कंबल ओढ़कर सो गया.
शव मिलने के बाद उसकी पहचान कराई गई और मृतक के बेटे रंजीत और अन्य परिजनों को बुलाया गया. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि गुल्ला की मौत की वजह क्या थी.