लखनऊ: केजीएमयू के रेडियोथेरेपी विभाग में एमआरआई करवाने से पहले रेडियोथेरेपी के लिए आये एक मरीज में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई. रोगी को आइसोलेशन यूनिट में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं रेडियोथेरेपी के 9 हेल्थ केयर वर्कर्स को होम क्वारंटाइन किया गया है.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी रेडियोथेरेपी विभाग के डॉक्टर सुधीर सिंह के अनुसार कानपुर के 24 वर्षीय युवक को दिमाग का कैंसर है. मरीज को शुक्रवार 26 जून को रेडियोथेरेपी के पुरुष वार्ड में भर्ती किया गया था. इससे पहले मरीज को रेडियोथेरेपी भी दी गई थी, जो 16 मई को पूरी हुई थी. डॉक्टर सिंह के अनुसार भर्ती के समय उसकी पूरी हिस्ट्री ली गई थी. स्क्रीनिंग प्रक्रिया भी पूरी की गई थी. गंभीर स्थिति को देखते हुये मरीज का एमआरआई करने का निर्णय लिया गया था.
वार्ड किया गया सैनिटाइज
डॉक्टर सुधीर ने कहा कि इस जांच से पहले कोरोना की जांच आवश्यक होती है. इस वजह से बीते सोमवार को दोबारा मरीज का कोरोना का सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा गया. बीते मंगलवार को मरीज में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई. डॉ. सिंह ने बताया कि मरीज को कोरोना के आइसोलेशन यूनिट में भेज दिया गया है. वार्ड को सैनिटाइज कर दिया गया है. इसके अलावा मरीज के सीधे संपर्क में आये 5 हेल्थ केयर वर्कर और 4 डॉक्टर को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. सभी के सैंपल शनिवार को जांच के लिए भेजे जाएंगे. इस बीच यदि किसी भी हेल्थ केयर वर्कर या डॉक्टर्स को कोई लक्षण महसूस होता है तो उनकी तुरंत जांच की जाएगी. एक रेजिडेंट डॉक्टर जो मरीज के सीधे संपर्क में अधिक थीं, उनकी पहले ही जांच करवाई जा चुकी है. इसके अलावा मरीज के आस-पास के भर्ती रोगियों के सैंपल भी जांच के लिये भेज दिये गये हैं. इस वक्त रेडियोथेरेपी विभाग के पुरुष वार्ड में 4 मरीज भर्ती हैं.