लखनऊ: आईएसएस अधिकारी अवनीश शरण (IAS officer Avneesh Sharan) ट्विटर (Twitter) पर काफी सक्रिय रहते हैं. वे लगातार अपने सोशल मीडिया हैंडल से दिलचस्प वीडियो शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो के जरिए लोगों की मदद को हमेशा तत्पर रहने की सीख दी है. वहीं, इस वीडियो में एक लड़का सड़क किनारे बैठे फूल विक्रेताओं के बीच पानी की बोतल बांटता दिख रहा है. हालांकि, वीडियो की लोकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं है, बावजूद इसके सोशल मीडिया पर इस वीडियो को यूजर्स ने खासा पसंद किया और जमकर इसकी शेयरिंग की.
वहीं, इस वीडियो को शेयर करते हुए आईएसएस अधिकारी अवनीश शरण ने लिखा कि आपकी छोटी दयालुता किसी के दिन को खास बना सकती है. इस वीडियो में आप एक छोटे से बच्चे को हाथों में मिनरल वाटर का पैकेट लेकर जाते देख सकते हैं, जो चिलचिलाती गर्मी के बीच फूल विक्रेताओं को पानी की बोतल देते नजर आ रहा है. इतना ही नहीं बच्चे से पानी की बोतल लेने के बाद एक बुजुर्ग महिला उसे आशीर्वाद देते भी देख रही है.
-
Your Small Kindness Can Make Someone's Day Special.❤️ pic.twitter.com/ln8HYxqz9U
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) May 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Your Small Kindness Can Make Someone's Day Special.❤️ pic.twitter.com/ln8HYxqz9U
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) May 1, 2022Your Small Kindness Can Make Someone's Day Special.❤️ pic.twitter.com/ln8HYxqz9U
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) May 1, 2022
इसे भी पढ़ें - पीएम मोदी आज से विदेश यात्रा पर, तीन देशों का करेंगे दौरा
गौर करने वाली बात यह है कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 2.20 लाख से अधिक बार देखा गया है और 14,000 से अधिक लाइक्स मिले हैं. जिसमें यूजर्स ने इस बच्चे के प्रयास की जमकर प्रशंसा भी की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप