लखनऊ: राजधानी में अचानक फायर होने से हादसा हो गया. खुर्रम नगर में आमिर नामक युवक तमंचा लेकर घूम रहा था. अचानक फायर होने से उसके पैर में गोली लग गई.
खुर्रम नगर चौराहे पर एक कार में दो लोग सवार नजर आए. कार सवार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन कार से उतरे दोनों युवक कार के पीछे से आ रही एक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि फरार हुए 3 लोगों में से एक युवक के जांघ में चोट लगी है.
उनमें से जिस युवक को चोट आई है उसका नाम आमिर है. वहीं पिछले वर्ष आमिर का भाई विकासनगर में पान-मसाले के व्यवसायी पर फायरिंग के मामले में जेल जा चुका है.
घटनास्थल पर पहुंचे ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर तफ्तीश करने में जुटे हुए है. वहीं एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन पर इंस्पेक्टर इंदिरानगर धनंजय पांडेय मामले की जांच कर रहे हैं.
धनंजय पांडेय ने बताया कि एक युवक जिसने अपनी कमर पर अवैध तमंचा लगा रखा था, वह फायर हो गया. इससे उसकी जांघ में गोली लग गई है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए उसके दो सहयोगी उसे लेकर फरार हो गए हैं. इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. घायल युवक सहित अन्य तीन को पकड़ने के प्रयास किया जा रहा है.