लखनऊ : दीपावली, भैया दूज और छठ पर अपने घरों को आने और जाने वाले यात्रियों को अब किसी तरह की फिक्र करने की जरूरत नहीं है. ट्रेन में अगर उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिलता है तो भी वे आराम से बस से अपना सफर पूरा कर सकते हैं. लखनऊ रीजन की तरफ से इन पर्वों पर 929 बसें चलाई जाएंगी. इन बसों में साधारण और एसी बसें शामिल हैं. यह बसें उत्तर प्रदेश के अलावा यात्रियों को जयपुर, हरिद्वार, देहरादून और दिल्ली भी ले जाएंगी. इन राज्यों के काफी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में निवास करते हैं.
डिपो से चलेंगी इतनी बसें : लखनऊ के चारबाग बस स्टेशन से कुल 121 बसों का संचालन होगा. अवध बस स्टेशन से 116 बसें, कैसरबाग बस स्टेशन से 270 बसें, रायबरेली बस स्टेशन से 150 बसें, हैदरगढ़ डिपो से 95 बसें, उप नगरीय डिपो से 19 बसें, बाराबंकी डिपो से 115 बसें और आलमबाग बस स्टेशन से 93 बसें चलाई जाएंगी. इन बसों की कुल संख्या 979 है. इनमें 475 रोडवेज बसें हैं और 504 अनुबंधित बसें, हालांकि सभी डिपो को कुल मिलाकर 929 बसें आवंटित की गई हैं. 50 बसें अचानक जरूरत पड़ने पर भेजी जाएंगी. यह सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डिपो के पास अतिरिक्त रहेंगी.
यह हैं हेल्पलाइन के लिए नंबर |
दिनेश कुमार पांडेय, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, आलमबाग डिपो-8726 005 0110 |
जितेंद्र प्रसाद, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, (प्रबंधन) आलमबाग-8840504078 |
जगदीश प्रसाद, उपनगरीय डिपो-8726005111 |
प्रशांत दीक्षित, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, चारबाग डिपो-8726005105 |
रणजीत सिंह, एआरएम कैसरबाग डिपो-872600 5106 |
राजकुमार, एआरएम (प्रबंधन) कैसरबाग-9598541087 |
मनोज कुमार शर्मा, एआरएम, अवध बस स्टेशन-941590 2978 |
सुधा, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, बाराबंकी डिपो-8726005109 |
एमएल केसरवानी, रायबरेली-7000693512 |
नियुक्त किए गए नोडल अफसर : लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि 'दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए बसों के प्रभावी संचालन के लिए नोडल अफसर की तैनाती की गई है. बालराज सिंह यातायात अधीक्षक और रामकृपाल सिंह सहायक यातायात निरीक्षक के साथ हरिशंकर विश्वकर्मा को 10 नवंबर से 20 नवंबर तक कौशांबी बस स्टेशन पर लगाया गया है. इस दौरान यातायात अधीक्षक बालराज सिंह अपने सहयोगियों के साथ बस स्टेशन कौशांबी में उपस्थित रहेंगे. यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार बसों की व्यवस्था करेंगे.'
लखनऊ से गुजरेगी ट्रेनें : रेलवे प्रशासन त्योहार पर उमड़ने वाली यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के साथ ही अब कई ट्रेनों के फेरों में भी बढ़ोतरी कर रहा है. ट्रेनों के बढ़े हुए फेरे यात्रियों को उनके घर पहुंचने में मददगार साबित होंगे. यात्रियों को ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिल सकेगी, जिससे वह अपने लोगों के बीच त्योहार मनाने पहुंच सकेंगे. रेलवे ने दिल्ली जंक्शन- जयनगर और गोमती नगर -मालतीपाटपुर के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.
छह फेरों के लिए संचालित होगी ट्रेन : 04006/04005 दिल्ली जंक्शन-जयनगर–दिल्ली जंक्शन आरक्षित स्पेशल ट्रेन छह फेरों के लिए संचालित होगी. नौ, 12 और 15 नवंबर को दिल्ली जंक्शन से रात 11.05 बजे चलकर अगले दिन रात 11:45 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04005 जयनगर- दिल्ली जंक्शन आरक्षित स्पेशल ट्रेन 11, 14 और 17 नवंबर को जयनगर से तड़के डेढ़ बजे चलकर अगले दिन तड़के डेढ़ बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. शयनयान सामान्य श्रेणी के कोच वाली यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में गाज़ियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ ,गोंडा, बस्ती गोरखपुर जंक्शन, छपरा, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, दरभंगा जंक्शन और मधुबनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं मे रुकेगी. इसके अलावा 05068/05067 गोमती नगर–मालतीपाटपुर-गोमती नगर स्पेशल ट्रेन आठ फेरों के लिए चलेगी. नौ नवंबर से 30 नवंबर तक हर गुरुवार को गोमती नगर से शाम 06.55 बजे चलकर तीसरे दिन तड़के 04:20 बजे मालतीपाटपुर पहुंचेगी.
रात आठ बजे गोमती नगर पहुंचेगी ट्रेन : वापसी दिशा में 05067 मालतीपाटपुर-गोमती नगर स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर से दो दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को मालतीपाटपुर से सुबह 10 बजे चलकर अगले दिन रात आठ बजे गोमती नगर पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच वाली यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में बाराबंकी, गोंडा जंक्शन, मनकापुर, बस्ती, खालीलाबाद, गोरखपुर जंक्शन, गोरखपुर कैंट, देवरिया सदर , भटनी जंक्शन, बेलथरा रोड़, मऊ जंक्शन, औंड़िहार जंक्शन, जौनपुर जंक्शन, वाराणसी जंक्शन,पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, महुदा, भोजूडीह, पुरुलिया, चाण्डिल, कान्ड्रा, सीनी, राजखरसावां, चाईबासा, डांगोवापोसी, बांशपानी, केन्दुझरगढ़, जाजपुर केन्दुझर रोड़, कटक, भुवनेश्वर और खोरधा रोड स्टेशनों पर दोनों दिशाओं मे रुकेगी.