लखनऊः एलडीए के कार्यालय पर डीएम ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान करीब 91 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये. सभी गैर हाजिर लोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. हालांकि दो दिन पहले जो कर्मचारी गैर हाजिर मिले थे, उनमें कुछ मेडिकल लीव पर थे, तो कुछ रोस्टर प्रणाली लागू होने की वजह से गैर हाजिर थे.
सचिव परीक्षण के बाद पेश करेंगे रिपोर्ट
उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी अपनी अनुपस्थित के संबंध में स्पष्टीकरण हर हाल में अपने विभागीय प्रभारी के माध्यम से दो दिन में सचिव एलडीए को दें. सचिव परीक्षण के बाद उपाध्यक्ष को रिपोर्ट पेश करेंगे. स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने की दशा में विभागीय कारवाई की जाएगी.
सोमवार को भी कर्मचारियों में रही दहशत
सोमवार को भी एलडीए में दहशत का माहौल रहा. खबर मिली कि उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश निरीक्षण करने आ रहे हैं. जिसके बाद जो जहां था वहां से भागे-भागे अपनी सीट पर पहुंचे. हालांकि उपाध्यक्ष ने निरीक्षण तो नहीं किया, लेकिन ज्यादातर कर्मचारी अपनी-अपनी कुर्सियों पर ही बैठे मिले.