लखनऊ: चारबाग बस स्टेशन पर खड़ी बस में लगी आग से सिर्फ बस ही जलकर खाक नहीं हुई. परिवहन निगम की लाखों रुपये की 90 व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइसें भी स्वाहा हो गईं. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन में भी आग लगी, जिसे बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों से पानी फेंका गया, जिससे यह मशीनें भी खराब हो गईं. इस आग में कुल मिलाकर परिवहन निगम का भी दो से ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इस नुकसान की भरपाई परिवहन निगम अनुबंधित बस स्वामी से ही करेगा.
परिवहन निगम में अनुबंध पर संचालित हो रहीं अनुबंधित बस में लगी आग को बुझाने में तो दमकल गाड़ियां सफल हुईं, लेकिन बस के बगल ही एमएसटी काउंटर के अंदर रखीं 90 नई व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस, जो विभिन्न रीजनों में वितरित होनी थीं आग में जल गईं. यह डिवाइस लगभग 1 लाख रुपये की बताई जा रही हैं. इसके अलावा कई दर्जन इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन भी रखी हुई थीं. जो आग को बुझाने के चक्कर में पानी भर गया.
लखनऊ: आग में स्वाहा हुई परिवहन निगम की 90 व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस - lucknow news
लखनऊ के चारबाग बस स्टेशन पर खड़ी बस में आग लग गई थी. उसी स्थान में बस के बगल ही एमएसटी काउंटर के अंदर रखीं 90 नई व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस, जो विभिन्न रीजनों में वितरित होनी थीं, उनमें आग जल गई.
लखनऊ: चारबाग बस स्टेशन पर खड़ी बस में लगी आग से सिर्फ बस ही जलकर खाक नहीं हुई. परिवहन निगम की लाखों रुपये की 90 व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइसें भी स्वाहा हो गईं. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन में भी आग लगी, जिसे बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों से पानी फेंका गया, जिससे यह मशीनें भी खराब हो गईं. इस आग में कुल मिलाकर परिवहन निगम का भी दो से ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इस नुकसान की भरपाई परिवहन निगम अनुबंधित बस स्वामी से ही करेगा.
परिवहन निगम में अनुबंध पर संचालित हो रहीं अनुबंधित बस में लगी आग को बुझाने में तो दमकल गाड़ियां सफल हुईं, लेकिन बस के बगल ही एमएसटी काउंटर के अंदर रखीं 90 नई व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस, जो विभिन्न रीजनों में वितरित होनी थीं आग में जल गईं. यह डिवाइस लगभग 1 लाख रुपये की बताई जा रही हैं. इसके अलावा कई दर्जन इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन भी रखी हुई थीं. जो आग को बुझाने के चक्कर में पानी भर गया.
लखनऊ। चारबाग बस स्टेशन पर खड़ी बस में लगी आग से सिर्फ बस ही जलकर खाक नहीं हुई, परिवहन निगम की लाखों रुपए की 90 व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस भी स्वाहा हो गईं। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन में भी आग लगी, जिसे बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों से पानी फेंका गया जिससे यह मशीनें भी खराब हो गईं। इस आग में कुल मिलाकर परिवहन निगम का भी दो से ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इस नुकसान की भरपाई परिवहन निगम अनुबंधित बस स्वामी से ही करेगा।
Body:परिवहन निगम में अनुबंध पर संचालित हो रहीं अनुबंधित बस में लगी आग को बुझाने में तो दमकल गाड़ियां सफल हुईं, लेकिन बस के बगल ही एमएसटी काउंटर के अंदर रखीं 90 नई व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस जो विभिन्न रीजनों में वितरित होनी थीं आग में जल गईं। यह डिवाइस लगभग ₹100000 की बताई जा रही हैं। इसके अलावा इसी कमरे में कई दर्जन इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन भी रखी हुई थीं जो बस में लगी आग को बुझाने के चक्कर में फायर ब्रिगेड के पाइप से पानी भर गया। ये सभी मशीनें चलने लायक नहीं बचीं। इसके अलावा इस आग में लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के दफ्तर की दो एसी भी जल गईं, बस शेड को नुकसान हुआ है, वहीं अन्य उपकरण भी इस आग के हवाले हो गए। कुल मिलाकर रोडवेज के अधिकारी दो से ढाई लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगा रहे हैं।
Conclusion:परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि रोडवेज के अनुबंध में यह शामिल है कि बस स्टेशन पर अनुबंधित बस खड़ी नहीं की जा सकती है। अगर इस दौरान बस स्टेशन पर बस खड़ी हुई और कोई हादसा हुआ जिसमें रोडवेज की संपत्ति का नुकसान होता है तो इसकी भरपाई संबंधित वाहन स्वामी से ही की जाएगी। कल जिस बस में आग लगी है वह बस स्टेशन पर ही खड़ी थी ऐसे में बस में आग लगने के चलते परिवहन निगम की संपत्ति का नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई अनुबंधित वाहन मालिक से ही होगी।
बाइट: काशी प्रसाद: एआरएम, उपनगरीय डिपो
आग लगने से परिवहन निगम की जो क्षति हुई है उसकी भरपाई वाहन स्वामी से ही की जाएगी। वाहन स्वामी का दायित्व है कि बस संचालन होने के बाद बस स्टेशन पर बस खड़ी नहीं कर सकते। वीटीएस, एसी, बस शेड और अन्य जो भी नुकसान परिवहन निगम का हुआ है नियमतः उसकी भरपाई बस मालिक से ही की जाएगी।
अखिल पांडेय, लखनऊ, 93368 64096