लखनऊ : यूपी में शुक्रवार को कोरोना के 9 नए मरीज मिले हैं, जबकि 8 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. वहीं, दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग के बाद भारत में भी कोरोना का नया स्ट्रेन (बी 1.1529) मिला है. ऐसे में राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
विदेश से आने वाले हर यात्री की कोविड जांच अनिवार्य कर दी गई है. वहीं, पॉजिटिव आने पर केजीएमयू में जीन सीक्वेनसिंग टेस्ट होगा. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मरीज को सात दिन क्वारन्टीन में रखा जाएगा. उसके बाद आठवें दिन दोबारा टेस्ट किया जाएगा. इससे यात्री के अंदर मौजूद वायरस के स्ट्रेन का पता लगाया जाएगा, ताकि नए वायरस के फैलाव को रोका जा सके.
बता दें कि यूपी में शुक्रवार को 1 लाख 54 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. जिसमें 9 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. प्रदेश में अब तक देश में सर्वाधिक 8 करोड़ 80 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. यह आंकड़ा WHO के मानक से अधिक है. अब तक सिर्फ 2 डेल्टा प्लस के केस मिले, वहीं 90 फीसद से ज्यादा मरीजों में डेल्टा वैरिएंट नहीं पाया गया.
साढ़े 16 करोड़ लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन
यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जारी है. शुक्रवार को राज्य में वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड बना. यहां अब तक लगभग साढ़े 16 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की डोज लगाई जा चुकी है.
वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए 13 हजार 992 बूथ
शुक्रवार को 13,992 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया गया. इसमें 13,918 सरकारी व 74 निजी केंद्र बनाए गए हैं. यूपी में अब तक कुल 16 करोड़ 61 लाख से अधिक लोगों के वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिसमें दूसरी डोज लेने वालों की तादाद 5 करोड़ 22 लाख से अधिक है. जबकि पहली डोज 13 करोड़ 38 लाख से ज्यादा लोगों को लग चुकी है. इसी क्रम में शुक्रवार को प्रदेश भर में 10 लाख से अधिक कोरोना की डोज लगाई गईं.
हर रोज घट-बढ़ रहे मरीज
प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले घट-बढ़ रहे हैं. बीते माह अगस्त के महीने में 3 अगस्त को सर्वाधिक 65 मरीज मिले थे. वहीं 10 अगस्त को पूरे माह में न्यूनतम 20 मरीज मिले थे. सितंबर माह में 2 तारीख को अधिकतम 36 कोरोना के मरीज मिले थे. इसके अलावा 27 सितंबर को न्यूनतम 7 केस मिले थे. इसी प्रकार अक्टूबर माह में 1 तारीख को सर्वाधिक 24 मरीज मिले थे, जबकि माह में न्यूनतम 3 मरीज 22 तारीख को मिले थे. नवबंर माह में 23 तारीख को न्यूतम 3 केस व 10 तारीख को सर्वाधिक 14 केस मिले थे.
अब सिर्फ 0.01 फीसदी से कम पॉजिटीविटी रेट
मरीजों का पॉजिटीविटी रेट 2.02 से अब 2 फीसदी रह गया है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 0.01 फीसदी है. वहीं, मृत्युदर अभी एक फीसदी पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत एक फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसदी पॉजिटीविटी रेट रहा.
98.7 फीसदी पर रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 91 हो गई. वहीं, रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसदी थी, अप्रैल में घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.7 फीसदी हो गई है.
इसे पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा का साथ देंगे नीतीश कुमार, शर्तें लागू...!