ETV Bharat / state

कांस्टेबल के एक पद के लिए 83 युवा दावेदार, 50 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया आवेदन - यूपी कांस्टेबल भर्ती

उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती के लिए एक पद पर 83 दावेदार है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 11:38 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती के लिए एक पद पर 83 दावेदार है. आवेदन प्रक्रिया बंद होने के बाद अभ्यर्थियों की संख्या सामने आने पर यह बात सामने आई है. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा के मुताबिक, यूपी पुलिस के 60,244 पदों के लिए 50 लाख 15 हजार लोगों ने आवेदन किया है, जिसके 15 लाख महिलाए शामिल है. पेमेंट करने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए आखिरी मौका बढ़ाते हुए 20 जनवरी की गई है.

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 27 दिसंबर को कांस्टेबल के 60,244 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जनवरी थी. आवेदन प्रक्रिया खत्म होते होते 50 लाख 15 हजार युवा आवेदन कर चुके थे. अब इस भर्ती के लिए फरवरी के दूसरे हफ्ते में लिखित परीक्षा आयोजित होनी है. पदों की बात करें तो जनरल कैंडिडेट्स के लिए 24,102, EWS के लिए 6,024, ओबीसी के लिए 16,264, एससी के लिए 12,650 और एसटी के लिए 1,204 पद आरक्षित हैं.



फीस पेमेंट, डॉक्यूमेंट्स अपलोड के लिए चार दिन का और मौका
इससे पहले भर्ती बोर्ड की डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया था कि, कांस्टेबल के 60244 पदों के लिए आवेदन करने वाले ऐसे अभर्थियों को अपनी गलती सुधारने के लिए अति अतिरिक्त मौका दिया गया है. आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी तक आवेदन पूरा करने के बाद पेमेंट प्रोसेस पूरा न कर पाने और डॉक्यूमेंट अपलोड न होने पर अब 20 जनवरी तक ये प्रोसेस पूरा कर सकते है. इसके लिए भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा.



यूपी पुलिस में 60,244 पुरुष और महिला नागरिक कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन 27 दिसंबर से मांगे गए थे जिसकी परीक्षा अस्थायी रूप से फरवरी, 2024 में आयोजित होने वाली है. इसमें उम्मीदवारों को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 10 और 12 (कक्षा 10 + 2) बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. उम्मीदवारों का चयन OMR आधारित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण और एक फिजिकल साक्षात्कार में शामिल होना पड़ेगा.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती के लिए एक पद पर 83 दावेदार है. आवेदन प्रक्रिया बंद होने के बाद अभ्यर्थियों की संख्या सामने आने पर यह बात सामने आई है. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा के मुताबिक, यूपी पुलिस के 60,244 पदों के लिए 50 लाख 15 हजार लोगों ने आवेदन किया है, जिसके 15 लाख महिलाए शामिल है. पेमेंट करने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए आखिरी मौका बढ़ाते हुए 20 जनवरी की गई है.

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 27 दिसंबर को कांस्टेबल के 60,244 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जनवरी थी. आवेदन प्रक्रिया खत्म होते होते 50 लाख 15 हजार युवा आवेदन कर चुके थे. अब इस भर्ती के लिए फरवरी के दूसरे हफ्ते में लिखित परीक्षा आयोजित होनी है. पदों की बात करें तो जनरल कैंडिडेट्स के लिए 24,102, EWS के लिए 6,024, ओबीसी के लिए 16,264, एससी के लिए 12,650 और एसटी के लिए 1,204 पद आरक्षित हैं.



फीस पेमेंट, डॉक्यूमेंट्स अपलोड के लिए चार दिन का और मौका
इससे पहले भर्ती बोर्ड की डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया था कि, कांस्टेबल के 60244 पदों के लिए आवेदन करने वाले ऐसे अभर्थियों को अपनी गलती सुधारने के लिए अति अतिरिक्त मौका दिया गया है. आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी तक आवेदन पूरा करने के बाद पेमेंट प्रोसेस पूरा न कर पाने और डॉक्यूमेंट अपलोड न होने पर अब 20 जनवरी तक ये प्रोसेस पूरा कर सकते है. इसके लिए भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा.



यूपी पुलिस में 60,244 पुरुष और महिला नागरिक कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन 27 दिसंबर से मांगे गए थे जिसकी परीक्षा अस्थायी रूप से फरवरी, 2024 में आयोजित होने वाली है. इसमें उम्मीदवारों को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 10 और 12 (कक्षा 10 + 2) बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. उम्मीदवारों का चयन OMR आधारित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण और एक फिजिकल साक्षात्कार में शामिल होना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः PHOTOS: देखिए राम मंदिर की ताजी तस्वीरें, बनिए पावन पल के साक्षी

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तीसरा दिन LIVE : आज गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे रामलला, दोपहर 1.20 बजे शुरू होगा कार्यक्रम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.