लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी के संयुक्त पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए एडीजी लखनऊ जोन बनाया है. इसके अलावा शनिवार देर रात सरकार ने अन्य सात आईजी व डीआईजी स्तर के आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं.
शनिवार देर रात योगी सरकार ने 8 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए. इसमें एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर के आईपीएस अधिकारी शामिल हैं. जिन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें हाल ही में आईजी से एडीजी के पद पर प्रोन्नत हुए संयुक्त पुलिस कमिश्नर लखनऊ पीयूष मोर्डिया को एडीजी जोन लखनऊ बनाया गया है. इससे पहले ब्रज भूषण शर्मा एडीजी लखनऊ थे. लेकिन, बीती 28 फरवरी को उनके रिटायर होने के बाद से ही कुर्सी खाली थी. वहीं, आईजी देवीपाटन उपेंद्र अग्रवाल को लखनऊ का संयुक्त पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था बनाया गया है.
डीआईजी अयोध्या परिक्षेत्र अमरेंद्र प्रसाद सिंह को डीआईजी देवीपाटन बनाया गया है. मेरठ आईजी प्रवीण कुमार को आईजी अयोध्या, आईजी आगरा नचिकेता झा को आईजी मेरठ, आईजी अलीगढ़ दीपक कुमार को आईजी आगरा, अपर पुलिस आयुक्त कानपुर सुरेश ए कुलकर्णी को डीआईजी अलीगढ़ और डीआईजी एसआईटी अमित वर्मा को अपर पुलिस आयुक्त कानपुर बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: CM Yogi Adityanath ने कहा, उत्तर प्रदेश आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की धरती है