लखनऊ: 21 जून की तारीख ने पिछले कुछ ही वर्षों में इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर लिया है. दुनियाभर में पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 (international yoga day 21) जून 2015 को मनाया गया था. आज सांतवां विश्व योग दिवस दुनिया भर में मनाया जा रहा है, इस बार योग दिवस का थीम 'स्वास्थ्य के लिए योगा' (yoga for health) है. कोरोना के कारण पिछली बार की तरह ही इस बार भी एक जगह भीड़भाड़ जुटाने से गुरेज किया गया. चिकित्सा और आयुष विभाग समेत दूसरे विभाग के मंत्रियों और अफसरों ने ऑनलाइन माध्यमों से तय समय पर योग किया. राज्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य पाल आनंदीबेन पटेल, आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना आदि ने भी योग किया.
योग दिवस को लेकर कार्यक्रम सुबह साढ़े छह बजे से शुरू हुआ. सबसे पहले केंद्रीय आयुष मंत्रालय, फिर केंद्रीय आयुष मंत्री के भाषण का प्रसारण हुआ. इसके बाद प्रधानमंत्री ने योग दिवस पर संदेश दिया. सात बजे से सामान्य योग प्रोटोकॉल का प्रसारण दूरदर्शन पर किया गया. इसे देखकर लोगों ने घरों में योग किया. कई लोगों ने शारीरिक दूरी को ध्यान में रखकर पार्कों में भी योग किया. इस दौरान आयुष विभाग द्वारा राज्य और जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं भी शुरू हुईं.
185 वेलनेस सेंटर पर योग
राजधानी के केजीएमयू, लोहिया संस्थान ,पीजीआई में एक दिन पहले स्टाफ, मेडिकल, नर्सिंग स्टूडेंट को लिंक शेयर कर दिया गया. इस पर अफसरों ने योग के महत्व की जानकारी दी. इसके बाद सभी ने योग किया. ऐसे ही जिला, महिला अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्रों पर भी योग हुआ. इसके अलावा 185 योग वेलनेस सेंटर पर योग किया गया.