लखनऊ: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव में 55 विधानसभा क्षेत्रों में हुई नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत 794 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. सभी जिला निर्वाचन कार्यालयों में सभी संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. वहीं, शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख थी. अब दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच और उसके बाद 31 जनवरी तक नाम वापसी की अंतिम तारीख है.
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण के नामांकन की शुरू हुई प्रक्रिया के अंतर्गत शुक्रवार यानी अंतिम दिन 55 सीटों के लिए कुल 794 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. दूसरे चरण के चुनाव के लिए नाम वापसी की अंतिम तारीख 31 जनवरी निर्धारित की गई है. इससे पहले 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. दूसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी को होना है.
दूसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना 20 जनवरी को 55 सीटों पर जारी हुई थी और 21 जनवरी से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. अंतिम तारीख 28 जनवरी तक निर्धारित की गई थी. जिसके अंतर्गत दूसरे चरण के 55 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के लिए कुल 794 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों में किसी प्रकार की कोई त्रुटि होगी, उनके नामांकन पत्र खारिज किए जाएंगे.
वहीं, नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी यानी आज होगी और नाम वापसी की अंतिम तारीख 31 जनवरी निर्धारित की गई है. इन सभी 55 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी को होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप