लखनऊ: सूबे में कोरोना संक्रमण का प्रसार जारी है. शुक्रवार की सुबह कोरोना के 78 नए संक्रमित मरीज पाए गए. फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी. वहीं, आउट सोर्सिंग के जरिए कोविड के दौरान तैनात किए गए स्वास्थ्यकर्मियों का पीएफ खातों में जमा नहीं किया गया. इधर, 25 जिलों में गड़बड़ी मिलने पर डीजी हेल्थ ने एजेंसियों को नोटिस जारी किया है. साथ ही मैन पावर एजेंसी के भुगतान पर फिलहाल रोक लगा दी गई है.
वहीं, गुरुवार को 24 घंटे में 1 लाख 13 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. इसमें 207 मामले सामने आए तो वहीं, सर्वाधिक मामले नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ में रिपोर्ट किए गए हैं. इस दौरान 293 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए गए. फिलहाल तक यूपी में देश में सर्वाधिक 11 करोड़ 25 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है.
इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश हैं. दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं, 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. अब तीसरी लहर में 90 फीसद ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया है. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसद, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसद थी, जो अप्रैल शुरू में घटकर 0.1 फीसद पर आ गई. अब संक्रमण दर 2 फीसद हो गई है. वहीं, रिकवरी रेट 98.8 फीसद है.
अब तक 359 ओमिक्रोन के मरीज: बीते साल 17 दिसंबर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी, जो महाराष्ट्र से आए थे. वहीं, 25 दिसंबर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया था. यह महिला अमेरिका से आई थी. इसके अलावा 4 जनवरी को 23 मरीज मिले थे. अब तक कुल 526 सैंपल की जीन सीक्वेंसिंग की गई है. इसमें 359 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं.
1344 एक्टिव केस: राज्य में जनवरी की शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान एक लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. वहीं, अब 1344 एक्टिव केस रह गए हैं. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं, 56 हजार से अधिक आइसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. साथ ही 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए हैं.
ऐसे बढ़ रहा ग्राफ: 11 अप्रैल को 14 केस, 12 अप्रैल को 37 केस, 13 अप्रैल को 55 केस, 14 अप्रैल को 90 केस,15 अप्रैल 108, 16 अप्रैल 106, 17 अप्रैल 135 केस, 18 अप्रैल 115 केस, 19 अप्रैल 163, 20 अप्रैल 170, 21 अप्रैल 980, 22 अप्रैल 226 केस, 23 अप्रैल 212 केस, 24 अप्रैल 213, 25 अप्रैल 210 केस, 26 अप्रैल 203, 27 अप्रैल 261, 28 अप्रैल 220 केस, 29 अप्रैल 295 और 30 अप्रैल 78 केस मिले थे.
वहीं, अगर बात मई माह की करें तो 1 मई 269 केस, 2 मई 193 केस, 3 मई 335 केस, 4 मई 199 केस, 5 मई 361, 6 मई 321, 7 मई 264, 8 मई 250, 9 मई 305, 10 मई 278, 11 मई 179, 12 मई 207 केस मिले थे.
मास्क और ट्रिपल टी पर जोर: मुख्यमंत्री ने टीम-9 की बैठक में लखनऊ व एनसीआर के जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. इसमें गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत शहरों में सख्ती से नियम के पालन को कहा गया है. साथ ही टीकाकरण पर जोर देने का निर्देश है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप