ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट: यूपी में 7,310 कोरोना के नए मरीज, RT-PCR टेस्ट बढ़े - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, आज भी पूरे प्रदेश में 7,310 नए मरीज मिले हैं. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 28,076 मामले सामने आए थे, जबकि 372 लोगों की मौत हो गई.

कोरोना अपडेट
कोरोना अपडेट
author img

By

Published : May 8, 2021, 9:56 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण दर में भले कमी आई हो, मगर वायरस का जानलेवा कहर जारी है. गंभीर मरीजों के लिए वेंटिलेटर की समस्या बनी हुई है. प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 7,310 नए मरीज मिले, वहीं चार की मौत हो गई. वायरस की चेन ब्रेक करने के लिए टेस्टिंग बढाने का फैसला किया गया है.

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक, अप्रैल की अपेक्षा मई में संक्रमण दर में सुधार आ रहा है. शुक्रवार को 28,076 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं 372 लोगों की विभिन्न जनपदों में मौत हुई. इस दौरान 33,117 मरीजों ने वायरस को मात देने में कामयाबी हासिल की. वर्तमान में 2,54,118 एक्टिव केस हैं. ऐसे में सप्ताहभर में एक्टिव केस में करीब 55,000 की कमी आई. वर्तमान में राज्य में पॉजिटिविटी रेट घटकर 10 फीसदी के करीब आ गई. शनिवार सुबह 7,310 नए मरीज मिले. वहीं चार की मौत भी हुई है.

लखनऊ में संक्रमण दर 30 से घटकर 10 फीसदी हुई

राज्य में 26 अप्रैल को संक्रमण दर 18 फीसदी थी. वहीं मृत्यु दर 0.74 फीसदी रही. अब घटकर संक्रमण दर जहां 10 फीसदी के आसपास आ गई है, वहीं मृत्यु दर बढ़कर एक फीसद पहुंच गई है. ऐसे में हर रोज सैकड़ों मरीजों की जा रही जान चिंता का विषय बनी हुई है.

जनपदों में कोरोना टेस्ट का कोटा बढ़ा

प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने कहा कि आरटीपीसीआर की संख्या बढ़ा दी गई है. पहले जनपदों को आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 70,000 सैंपल भेजने का निर्देश था. गुरुवार को नया ऑर्डर भेज दिया गया. अब 1,35,000 आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल भेजे जा सकेंगे. इसके साथ ही 80 के करीब आरटीपीसीआर मशीन का ऑर्डर दिया गया है. वायरस की चेन ब्रेक करने के लिए हर रोज 2.5 लाख आरटीपीसीआर टेस्ट की क्षमता बढाई जाएगी. प्रमुख सचिव ने बताया कि कोविड के मद्देनजर सभी जिलों में आईसीसीसी में फोन लाइन बढ़ाई जाएंगी. न्यूनतम 10 फोन लाइन हर जिले में होगी. स्वास्थ्य राज्य मंत्री इसकी दैनिक मॉनिटरिंग करेंगे. सीएचसी स्तर से लेकर बड़े अस्पतालों तक में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं. सभी जिलों में वेंटिलेटर की सुविधा दी गई है.

इसे भी पढ़ें- इतनी लाशें कि 'मुक्तिधाम' में भी छाया लकड़ियों का संकट

बढ़ रही मौतें

माह मरीज मौत
1 मई30,317303
2 मई30,983290
3 मई29,192288
4 मई25,858352
5 मई31,165357
6 मई26,780353
7 मई28,076372

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण दर में भले कमी आई हो, मगर वायरस का जानलेवा कहर जारी है. गंभीर मरीजों के लिए वेंटिलेटर की समस्या बनी हुई है. प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 7,310 नए मरीज मिले, वहीं चार की मौत हो गई. वायरस की चेन ब्रेक करने के लिए टेस्टिंग बढाने का फैसला किया गया है.

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक, अप्रैल की अपेक्षा मई में संक्रमण दर में सुधार आ रहा है. शुक्रवार को 28,076 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं 372 लोगों की विभिन्न जनपदों में मौत हुई. इस दौरान 33,117 मरीजों ने वायरस को मात देने में कामयाबी हासिल की. वर्तमान में 2,54,118 एक्टिव केस हैं. ऐसे में सप्ताहभर में एक्टिव केस में करीब 55,000 की कमी आई. वर्तमान में राज्य में पॉजिटिविटी रेट घटकर 10 फीसदी के करीब आ गई. शनिवार सुबह 7,310 नए मरीज मिले. वहीं चार की मौत भी हुई है.

लखनऊ में संक्रमण दर 30 से घटकर 10 फीसदी हुई

राज्य में 26 अप्रैल को संक्रमण दर 18 फीसदी थी. वहीं मृत्यु दर 0.74 फीसदी रही. अब घटकर संक्रमण दर जहां 10 फीसदी के आसपास आ गई है, वहीं मृत्यु दर बढ़कर एक फीसद पहुंच गई है. ऐसे में हर रोज सैकड़ों मरीजों की जा रही जान चिंता का विषय बनी हुई है.

जनपदों में कोरोना टेस्ट का कोटा बढ़ा

प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने कहा कि आरटीपीसीआर की संख्या बढ़ा दी गई है. पहले जनपदों को आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 70,000 सैंपल भेजने का निर्देश था. गुरुवार को नया ऑर्डर भेज दिया गया. अब 1,35,000 आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल भेजे जा सकेंगे. इसके साथ ही 80 के करीब आरटीपीसीआर मशीन का ऑर्डर दिया गया है. वायरस की चेन ब्रेक करने के लिए हर रोज 2.5 लाख आरटीपीसीआर टेस्ट की क्षमता बढाई जाएगी. प्रमुख सचिव ने बताया कि कोविड के मद्देनजर सभी जिलों में आईसीसीसी में फोन लाइन बढ़ाई जाएंगी. न्यूनतम 10 फोन लाइन हर जिले में होगी. स्वास्थ्य राज्य मंत्री इसकी दैनिक मॉनिटरिंग करेंगे. सीएचसी स्तर से लेकर बड़े अस्पतालों तक में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं. सभी जिलों में वेंटिलेटर की सुविधा दी गई है.

इसे भी पढ़ें- इतनी लाशें कि 'मुक्तिधाम' में भी छाया लकड़ियों का संकट

बढ़ रही मौतें

माह मरीज मौत
1 मई30,317303
2 मई30,983290
3 मई29,192288
4 मई25,858352
5 मई31,165357
6 मई26,780353
7 मई28,076372
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.