लखनऊः जनपद में साइबर अपराधियों का बोलबाला बरकरार है. प्रशासन के अथक प्रयासों के बावजूद साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में जालसाजों ने श्वेता गोयल के बैंक अकाउंट से 73,000 रुपये निकाल लिए. आरोपी यहीं नहीं रुके दूसरे ट्रांजेक्शन में आरोपियों ने 61,000 रुपये की रकम डाली. हालांकि एकाउंट की एक लाख तक की लिमिट होने के चलते 61,000 का ट्रांजेक्शन नहीं हो सका.
पुलिस ने वापस कराई रकम
पुलिस ने बताया कि महिला श्वेता गोयल के एकाउंट से जालसाजों ने 73,000 की रकम उड़ा दी. एकाउंट से पैसे गायब होने का पता उन्हें तब चला जब उनके मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आया. पीड़िता ने आनन-फानन मामले की जानकारी साइबर क्राइम सेल को दी. पुलिस ने दावा किया कि साइबर सेल ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पीड़िता के रुपये वापस कराए.
61,000 रुपये निकालने में असफल रहे जालसाज
पुलिस प्रवक्ता की माने तो ऑनलाइन महिला के एकाउंट से 73 हजार रुपये उड़ा दी गई. साइबर क्राइम सेल ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित महिला के रुपये लौटा दिए हैं. इससे पीड़िता काफी खुश हुई. बताया गया आरोपियों ने 73,000 रुपये निकालने के बाद 61,000 रुपये और निकालने चाहे लेकिन खाते की लिमिट एक लाख होने के चलते जालसाज पैसे निकालने में असफल रहे.
पुलिस आयुक्त से मिली पीड़िता
पीड़िता की शिकायत पर साइबर क्राइम सेल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पीड़िता के एकाउंट में रकम वापस करवाई. पीड़िता श्वेता खुशी बुधवार को अपने पति अमित गोयल के साथ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर से मिलीं और उनकाे धन्यवाद दिया. यही नहीं उन्होंने कमिशनरेट पुलिस के कार्य की सराहना की.