लखनऊ: राजधानी में 23 अप्रैल को एक प्राइवेट अस्पताल में मिले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की एसजीपीजीआई में रविवार दोपहर मृत्यु हो गई. बता दें कि 72 वर्षीय संक्रमित मरीज के बेटे में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
रविवार को हुई मौत
राजधानी के गोमती नगर में 23 अप्रैल को एक निजी अस्पताल में 72 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. इसके बाद मरीज को एसजीपीजीआई के राजधानी कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया. 25 अप्रैल की रात से ही मरीज की हालत गंभीर होने के चलते आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां 26 अप्रैल की दोपहर मरीज की मृत्यु हो गई.
मरीज का बेटा भी संक्रमित
एसजीपीजीआई के मीडिया प्रवक्ता के अनुसार कोरोना वायरस मरीज को डायबिटीज के साथ क्रॉनिक किडनी डिजीज की भी परेशानी थी. मरीज को डायलिसिस पर रखकर इलाज किया जा रहा था. 72 वर्षीय संक्रमित मृतक के बेटे में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.