लखनऊः एक बार फिर उत्तर प्रदेश डेंगू की चपेट में है. सरकारी आंकड़ों में इस वर्ष सात हजार से ज्यादा मरीज चिन्हित किए गए हैं, जबकि 10 लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है. करोड़ों के बजट से संचारी रोग अभियान चलाने के बाद भी 2019 के आंकड़े संतोषजनक नहीं हैं. इसी का नतीजा है कि मामले में मुख्यमंत्री ने खुद कमान संभाली है और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए हैं.
राजधानी नंबर वन पर
डेंगू के मामले में यूपी की राजधानी लखनऊ नंबर वन पर है. यहां सरकारी आंकड़ों में 1452 मरीज चिन्हित किए गए हैं. वहीं चार की मौत भी हो चुकी है. दूसरे नंबर पर कानपुर और तीसरे नंबर पर प्रयागराज है. यूपी में अक्टूबर माह में चार हजार से ज्यादा मामले डेंगू के आ चुके हैं. वहीं पिछले साल इनकी संख्या दो हजार के करीब रही थी. स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में अलर्ट जारी किया है और डेंगू के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने का दावा किया है, लेकिन नतीजा इसके उलटा है. अस्पतालों में वार्ड तो बना दिए गए, लेकिन वार्ड में बेड की अपेक्षा मरीजों की संख्या बहुत ज्याद है. स्वास्थ्य विभाग की संचारी रोग निदेशक डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी बताती हैं कि डेंगू के वायरस का हर तीन साल में चक्र चलता है. इससे मरीजों की संख्या बढ़ती है. इस वर्ष डेंगू के मामले बढे हैं.
पढे़ं- लखनऊः डेंगू से मौत बताने पर निजी अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग का नोटिस
लखनऊ में बुधवार को डेंगू से तीन मौतें हुई
शहर में डेंगू से मौत का आंकड़ा थम नहीं रहा है. बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा की महानगर मंत्री रमा शुक्ला की मौत हो गई है. पीड़िता का इलाज पीजीआई में चल रहा था. वहीं इन्दिरा नगर इरम स्कूल के पास सी-2069/7 निवासी कॉमर्स की निजी कोचिंग शिक्षक अनुपम श्रीवास्तव की मंगलवार रात को फैजाबाद रोड स्थित निजी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में डेंगू से मौत हो गई. शिक्षक के ही पड़ोसी संजय अरोड़ा की बेटी वंशिका की 29 अक्तूबर गोमती नगर के निजी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में डेंगू से मौत हो चुकी है. इसकी पुष्टि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से की गई.
क्या कहते हैं सरकारी आंकड़े
- यूपी में डेंगू के 7057 मरीज, 10 की मौत (2019 में)
- लखनऊ में डेंगू के 1452 मामले, चार की मौत (2019 में)
- कानपूर में डेंगू के 1386 मामले, एक की मौत (2019 में)
- प्रयागराज में डेंगू के 326 मामले (2019 में)
- 2016 में सबसे ज्यादा 15033 डेंगू के मरीज रहे.
- 2016 में 42 लोगों की डेंगू से हुई थी मौत.
डेंगू के लक्षण
- तेज सिर दर्द के साथ बुखार, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, आंख के पीछे दर्द.
- बुखार के साथ सिरदर्द, बदन दर्द, कमर दर्द और त्वचा पर चकत्ते आदि के लक्षण.
- गंभीर मामलों में नाक, मुंह और मसूढ़ों से खून भी आ सकता है.
बरतें सावधानियां
- बुखार आने पर पैरासिटामोल का प्रयोग करें.
- डेंगू के इलाज के लिए कोई खास दवा नहीं होती है.
- किसी किस्म की दर्द निवारक दवा आदि का प्रयोग न करें.
- पपीते के पत्तों का रस निकाल कर मरीज को दिन में दो से तीन बार दें.
- घर और आसपास पानी न जमा होने दें.