लखनऊ: कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ गंभीर नजर आ रहे हैं. इसके चलते प्रदेश सरकार ने रविवार देर रात 7 आईपीएस और 2 पीपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी है. तबादले किए गए 6 अधिकारी डीजीपी मुख्यालय पर तैनात थे.
7 IPS अफसरों के तबादले
- डीजीपी मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था के पद पर तैनात कुंतल किशोर को गोरखपुर में 26वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है.
- डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध राजीव नारायण मिश्रा को वाराणसी में 34वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है.
- एन कोलांची को आजमगढ़ में 20वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक पद पर भेजा गया है.
- आईपीएस अजय शंकर राय को प्रयागराज में 42वीं पीएसी के सेनानायक पद पर तैनाती दी गयी है.
- आईपीएस अतुल शर्मा को मुरादाबाद में 24वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक पद पर भेजा गया है.
- आईपीएस पंकज कुमार को वाराणसी में 36वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक पद पर भेजा गया है.
- आजमगढ़ में 20वीं वाहिनी पीएसी में सेनानायक के पद पर तैनात सभाराज को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है.
2 PPS अधिकारियों का ट्रांसफर
- एएसपी मथुरा नगर अशोक कुमार मीणा को एएसपी सहारनपुर ग्रामीण बनाया गया है.
- 2 पीपीएस अफसरों में दिनेश कुमार सिंह का तबादला संशोधित करते हुए एएसपी प्रयागराज और उदय सिंह शंकर सिंह को पीटीसी सीतापुर की जगह एएसपी मथुरा ग्रामीण बनाया गया है.