लखनऊः कोरोना संक्रमण के काल में उत्तर प्रदेश पुलिस के 7 निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति का तोहफा मिला है. शासन ने 7 निरीक्षकों को पीपीएस संवर्ग में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की है. बीते 31 मई को 35 निरीक्षकों को उपाधीक्षक पद पर प्रमोशन किया गया था.
गृह विभाग ने प्रोन्नति कोटे के तहत इन रिक्तियों के सापेक्ष में पुलिस उपाधीक्षक पद भरे हैं. लंबे समय से प्रमोशन की आस में बैठे इन निरीक्षकों को एक बड़ी सौगात मिली है. वहीं, जल्द ही प्रमोशन के बाद उप अधीक्षक के पद पर तैनाती की जाएगी.
पढ़ें- युवती को अश्लील मैसेज भेजने के चलते दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, 6 से ज्यादा लोग घायल
इन निरीक्षकों को मिली पदोन्नति
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति पाने वालों में अशोक कुमार सिंह, सुभाष चंद्र, इंद्र भूषण यादव, जयप्रकाश सिंह, दिलीप सिंह, त्रिलोचन त्रिपाठी और प्रेम कुमार यादव शामिल हैं.