लखनऊ: 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में बुधवार को हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि कोर्ट ने सरकार के फैसले पर मुहर लगाई है. निर्णय का सम्मान सभी पक्षों को करना चाहिए. शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जुलाई महीने तक पूरी कर ली जाएगी.
ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि 69 हजार शिक्षकों की भर्ती मामले में हाईकोर्ट के फैसले का सरकार पूरी तरह स्वागत करती है. इससे प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सपना साकार होगा और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा. शिक्षामित्रों की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा यह तो न्याय व्यवस्था है. जब भी कोई फैसला आता है तो एक पक्ष का समर्थन करता है और दूसरा विरोध करता है, लेकिन भारत की न्याय व्यवस्था पूरी दुनिया में सर्वोत्तम न्याय व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि मैं सभी पक्षों से अपील करता हूं कि वह कोर्ट के फैसले का सम्मान करें.
बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि जहां तक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने का सवाल है तो इसके लिए सरकार पूरी तरह तैयार है. कोर्ट की ओर से रोक लगाने के कारण परिणाम घोषित नहीं हो सके थे. अब जल्द ही परिणाम घोषित किया जाएगा और न्यायालय की ओर से निर्धारित अवधि में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी. वहीं उन्होंने शिक्षामित्रों के असंतोष पर कहा कि सपा सरकार में शिक्षामित्रों के समायोजन में आवश्यक प्रावधान पूरे नहीं किए गए थे. इसलिए उनकी शिक्षक पद से नियुक्ति को निरस्त किया गया. इसके बाद योगी सरकार ने संवेदनशील रुख दिखाते हुए शिक्षामित्रों के मानदेय को बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया.