लखनऊः सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के सापेक्ष में प्रदेश की योगी सरकार ने 31,661 पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू कर दी है. परिषदीय विद्यालयों में सहायक शिक्षक पद के लिए 31,277 पदों पर एक अंतरिम सूची जारी कर दी है. इसके लिए सितंबर माह में ही एक शासनादेश जारी हुआ था. जिसमें 31,661 पदों को भरने का आदेश बेसिक शिक्षा परिषद को मिला था. सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने अंतरिम सूची को जारी किया है. इस सूची में 31,277 अभ्यर्थियों में 15,933 सामान्य, 8,513 ओबीसी, 6,615 एससी तथा 216 एसटी वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हैं. बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र दिवेदी ने प्रदेश सरकार की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए की जा रही भर्ती प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों को उनके भविष्य की बधाई दी.
31277 सहायक शिक्षकों की अंतरिम सूची जारी
बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में शासन की तरफ से सितंबर महीने में ही 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती में से 31,661 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने का आदेश जारी हुआ. सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से 31,277 अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है. इन अभ्यर्थियों को 14 और 15 अक्टूबर को संबंधित जिलों में काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेना होगा. वहीं 16 अक्टूबर को सभी 3,1277 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा.
बेसिक शिक्षा मंत्री के बयान से भ्रम की स्थिति
69,000 सहायक शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में शुरू कर दिया गया है. 31,277 शिक्षकों की अंतिम सूची भी आज जारी कर दी गई है. सचिव बेसिक शिक्षा विभाग परिषद प्रताप सिंह बघेल ने यह सूची जारी की. बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार सतीश चंद द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है. युवाओं को रोजगार के लिए योगी सरकार ने इस शिक्षक प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है, लेकिन उन्होंने अपने बयान में 31,227 शिक्षकों की भर्ती की बात कह डाली. जबकि सूची 31,277 शिक्षकों की जारी हुई है. शिक्षा मंत्री के इस बयान से अभ्यर्थियों में भ्रम की स्थिति है.