लखनऊ: कोरोना वायरस के कहर से उत्तर प्रदेश जूझ रहा है. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों और मौत के आंकड़ों के बारे में रोजाना स्वास्थ्य विभाग आधिकारिक सूची जारी करता है. सूची के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में 6,743 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं पिछले 24 घंटों में संक्रमण की वजह से 73 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है. इस प्रकार से प्रदेश में कुल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2,78,473 पहुंच गया है.
बीते 24 घंटों के भीतर राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक संक्रमित सामने आए हैं. राजधानी लखनऊ में 24 घंटों में 887 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर नगर में 431 और तीसरे नंबर पर प्रयागराज में 306 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं 24 घंटों में प्रदेश भर में अब तक 5,439 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. इस प्रकार से प्रदेश में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या का आंकड़ा 2,11,170 पहुंच गया.
प्रदेश में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 63,256 है, जिनका कोविड अस्पतालों में इलाज जारी है. वहीं पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटों के भीतर 73 संक्रमितों की कोरोना से जान जा चुकी है. इस प्रकार से संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 4,047 पर पहुंच गया है.