लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. हर रोज हजारों लोग वायरस की चपेट में आ रहे हैं. वहीं मौतें भी लगातार हो रही हैं. प्रदेश में शुक्रवार सुबह कोरोना वायरस के 6 हजार 700 नए मामले सामने आए हैं. जबकि चार मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हो गई.
इससे पहले गुरुवार को 2 लाख 53 हजार 957 लोगों के टेस्ट किए गए, जिसमें से 17 हजार 775 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. 281 मरीजों की कोरोना से जान चली गई. इस दौरान 19 हजार 425 मरीजों ने वायरस को हराने में भी कामयाबी हासिल की है. पिछले 13 दिनों में एक लाख 6 हजार से अधिक एक्टिव केस कम हुए हैं.
दो लाख से अधिक एक्टिव मामले
वर्तमान में 2 लाख 04 हजार 698 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. इनमें से 1 लाख 45 हजार 801 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वही शेष सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. अब तक कुल 13 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं.
86 फीसदी पहुंचा रिकवरी रेट
अब प्रदेश के रिकवरी रेट में भी सुधार हो रहा है. अप्रैल में पहले 73 फीसदी रिकवरी रेट था, जो अब 86 फीसदी हो गया है. वहीं मृत्यु दर बढ़ी है. पहले यह एक फीसदी के कम थी, अब 1.29 है. वहीं विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 12.9 दर्ज है, जिसे स्टाफ की टाइपिंग त्रुटि करार दिया गया.
ये भी पढ़ें: खौफनाक मंजर : कानपुर में बारिश से हटी रेत तो दिखने लगी लाशें ही लाशें
18 वर्ष से ऊपर के टीकाकरण का होगा विस्तार
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, प्रदेश में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को सभी जनपदों में वैक्सीन लग रही है. इसके अलावा 18 से 44 वर्ष तक के लोगों में 18 जनपदों में गुरुवार को 48 हजार के करीब वैक्सीन लगी. अब तक कुल एक करोड़ 43 लाख 26 हजार 896 लोगों को डोज लगाई गई. इस दरमियान वैक्सीन का वेस्टेज भी घटा. पहले जहां वेस्टेज 20 फीसदी था, वहीं अब 2.23 के करीब पहुंच गया है.